WPL 2024: महिला प्रीमियर लीग (WPL 2024) का दूसरा सीजन धीरे-धीरे अपने शबाब पर पहुंच रहा है, सभी 5 टीमें इस बार ट्रॉफी अपने नाम करने के लिए जी जान लगाती हुई नजर आ रही है। आज यानि 26 फरवरी को बैंगलोर के एम चिन्नास्वामी स्टेडियम में यूपी वॉरियर्स और दिल्ली कैपिटल्स की भिड़ंत हुई, दोनों टीमें अपना-अपना जीत का खाता खोलने के लिए आतुर थी।
इसका जोश खिलाड़ियों में भी देखा गया जो कि एक विवाद की ओर लेकर चला गया। जहां दिल्ली की हरफनमौला खिलाड़ी अरुंदती रेड्डी ने यूपी वॉरियर्स की पूनम खेमनार के साथ बदतमीजी कर दी। इस घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल भी हो रहा है।
अरुंदती रेड्डी ने पूनम खेमनार पर निकाला गुस्सा
दरअसल, ये घटना यूपी वॉरियर्स की बल्लेबाजी की 15वें ओवर की है। इस ओवर में अरुंदती रेड्डी गेंदबाजी करने के लिए आई थी। पहली 2 गेंद वाइड जाने के बाद गेंदबाज के चेहरे के हाव भाव बदल गए और वो आग बबूला होती हुईं नजर आ रही थी। हालांकि अगली 3 गेंदों में उन्होंने शानदार वापसी की और सिर्फ 3 रन ही दिए। लेकिन सबसे बड़ा मुद्दा 5वीं गेंद पर खड़ा हुआ जब पूनम खेमनार स्ट्राइक पर आईं। उन्होंने अरुंदती को स्कूप शॉट के जरिए मैदान से बाहर भेजने की तैयारी की।
लेकिन गेंद निचले हिस्से में लगकर शॉर्ट फाइन लेग पर खड़ीं शिखा पांडे के हाथों में चली गई। वहीं ये विकेट मिलने के बाद अरुंदती रेड्डी का रिएक्शन देखने लायक था। उन्होंने गुस्से से पूनम की ओर देखा और गुस्से से चिल्लाते हुए "चल निकल" बोला। इसके बाद उन्होंने कुछ अपशब्द भी कहे। जिसका वीडियो अब सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
यहां देखें वीडियो -
— akash singh (@akashsingh17654) February 26, 2024
WPL 2024: 119 रन ही बना पाई यूपी वॉरियर्स
इसके साथ ही बात की जाए मैच की तो अपनी पहली जीत का इंतेजार कर रही यूपी वॉरियर्स एक बार फिर बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई, दिल्ली कैपिटल्स की तेज गेंदबाज मारिजान काप ने अपने पहले ही स्पेल में यूपी की बल्लेबाजी के प्रखच्चे उड़ा दिए। उन्होंने अपने 4 ओवर के कोटे में सिर्फ 5 रन देते हुए 3 महत्वपूर्ण विकेट हासिल किए। ये WPL 2024 के सबसे धाकड़ स्पेल में से एक बन गया।
इस स्पेल में 1 मेडन ओवर भी शामिल था। काप ने कप्तान एलिसा हीली(13), दिनेश वृंदा(0) और तालिया मैकग्रा(1) को चलता कर दिया। उनके इस तूफानी स्पेल के बाद श्वेता सेहरावत ने 45 रन बनाकर यूपी को 119 के संयुक्त स्कोर पर पहुंचाया। इस दौरान उन्हें किरण नवगिरे(10) और पूनम खेमनार(10) का भी टुकड़ों में साथ मिला।
यह भी पढ़ें - IND vs ENG टेस्ट सीरीज के बीच अचानक बदला भारतीय कप्तान, धर्मशाला में ये खिलाड़ी संभालेगा कमान!