Untitled Project 2023 03 24T190320.177

महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) अब अपने अंतिम पड़ाव में पहुंच चुका है। शुक्रवार यानी 24 मार्च को इस टी20 लीग का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जाना है। जिसमें हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस और एलिसा हीली की यूपी वॉरियर्स (MI vs UPW) का आमना-सामना होगा।

इस मैच के परिणाम यह तय करेंगे कि कौन-सी टीम डब्ल्यूपीएल 2023 के फाइनल में दिल्ली कैपिटल्स से भिड़ेगी और किस टीम के खिताब उठाने का सपना चकनाचूर होगा। ऐसे में नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादेमी में होने वाला ये मैच काफी अहम है। लेकिन इस मैच की पहले गेंद डालने से पहले दोनों टीमों के कप्तान टॉस प्रक्रिया के लिए मैदान पर आए। जहां यूपी की कप्तान एलीसा हेली ने टॉस जीतने के बाद पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया

WPL 2023: टॉस जीतकर यूपी ने किया पहले गेंदबाजी करने का फैसला

wpl 2023

24 मार्च को मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स (MI vs UPW) के बीच महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का एलिमिनेटर मुकाबला खेला जा रहा है। जो भी टीम ये मैच अपने नाम करेगी वो 26 मार्च को फाइनल में दिल्ली का सामना करेगी। बहरहाल, अभी फैंस की निगाहें इस हाइवोल्टेज़ मुकाबले पर टीके होंगी। क्योंकि इसमें दोनों टीमों के बीच फाइनल का टिकट हासिल करने के लिए कड़ी टक्कर देखने को मिलने वाली है।

वैसे तो एमआई ने इस टूर्नामेंट का आगाज बैक टू बैक जीत के साथ किया था लेकिन जैसे-जैसे मैच का कारवां आगे बढ़ा टीम लड़खड़ा गई। दूसरी ओर यूपी की टीम ने पिछले कुछ मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन किया है। ऐसे में प्लेऑफ के इस मैच में दोनों टीमों के बीच अच्छी जंग देखने को मिलेगी। वहीं, इस मैच के शुरू होने से पहले हरमनप्रीत कौर और एलिसा हीली टॉस के लिए मैदान पर आए। टॉस का सिक्का जब उछाला गया तो वो यूपी के पलड़े में जाकर गिरा। जिसके बाद एलिसा हीली ने पहले गेंदबाजी का चयन किया।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को सीरीज हराने के बाद भारत में ही रुके हैं मिचेल स्टार्क, WPL में खेल रही पत्नी को दिया खास गिफ्ट

MI vs UPW: एलिमिनेटर मुकाबले के लिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

mnhkiiuj9i

मुंबई: हरमनप्रीत कौर (कप्तान), यास्तिका भाटिया (विकेटकीपर), हेले मैथ्यूज, नेट साइवर-ब्रंट, अमेलिया केर, पूजा वस्त्राकर, हुमायरा काजी, इस्सी वोंग, अमनजोत कौर, जिंतिमनी कलिता, सायका इशाक।

वॉरियर्स: एलिसा हीली (कप्तान और विकेटकीपर), श्वेता सहरावत, किरण नवगिरे, ताहलिया मैकग्राथ, दीप्ति शर्मा, ग्रेस हैरिस, सिमरन शेख, सोफी एक्लेस्टोन, पार्शवी चोपड़ा, अंजलि सरवानी, राजेश्वरी गायकवाड़।

यह भी पढ़ें: ऑक्शन में हिट, एक्शन में फ्लॉप, RCB के लिए महंगा सौदा बनी स्मृति मंधाना, टीम को 1 रन के लिए चुकाने पड़े 3 लाख