WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग में आज यानि 9 मार्च को टूर्नामेंट की 2 सबसे बेहतरीन टीम दिल्ली कैपिटल्स और मुंबई इंडियंस के बीच कांटे की टक्कर देखने को मिली। पॉइंट्स टेबल पर राज कर रहीं इन दोनों ही टीमों ने एक दूसरे को पछाड़ने में एडी चोटी का जोर लगा दिया। मुकाबले में कई उतार चढ़ाव तो आए ही, लेकिन इस बीच अंपायर की एक गलती के कारण दिल्ली की टीम का बड़ा नुकसान हो गया। जिसके चलते कप्तान मेग लैनिंग (Meg Lanning) का गुस्सा फूट पड़ा और वह ऑन फील्ड अंपायर से भिड़ पड़ीं।
अंपायर की सुस्ती ने किया दिल्ली कैपिटल्स का नुकसान
विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) के पहले ही सीजन में अम्पायरिंग का स्तर चर्चा का विषय बन गया है। नए नियम लाने के बावजूद इस टूर्नामेंट में गलत फैसलों की भरमार देखने को मिल रही है। गुजरात बनाम यूपी मुकाबले में एक वाइड के गलत निर्णय ने जीत और हार को तय कर दिया। कुछ ऐसा ही मुंबई के डिवाई पाटिल स्टेडियम में खेली गए टूर्नामेंट के इस 7वें मुकाबले में भी अंपायर की ओर से एक बड़ी गलती का खामियाजा दिल्ली कपिटल्स को भुगतना पड़ा।
अंपायर से हुई बड़ी गलती
दरअसल, मुंबई के खिलाफ दिल्ली ने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का निर्णय किया था। टीम की ओर से एक खराब शुरुआत ही थी। महज 35 रन के संयुक्त स्कोर पर 3 मुख्य बल्लेबाज पवेलियन की राह लौट गए थे। इसी बीच दिल्ली की पारी के तीसरे ही ओवर के दौरान एक बड़ा घटना घट गई। इस ओवर की पहली गेंद पर मेग लैनिंग स्ट्राइक पर थी और सीवर ब्रन्ट गेंदबाजी कर रही थी।
लैनिंग ने गेंद को दनदनाता कट शॉट खेलकर गेंद को बाउंड्री के पार पहुंचाया। लेकिन अंपायर का ध्यान इस दौरान तेज डीजे बजने की वजह से गेंद पर नहीं था। ऐसे में उन्होंने गेंद को डेड बॉल करार दे दिया। इसके बाद लैनिंग सीधे अंपायर के पास गईं और उनसे बहसबाजी करने लगी। हालांकि अंपायर की ओर से निर्णय वापिस नहीं लिया गया।