"कितने पैसे खाए थे दीदी", WPL में अंपायर के एक गलत फैसले से जीत गई यूपी, तो फैंस ने लगाए बेईमानी के आरोप

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WPL 2023: अंपायर के एक गलत फैसले से जीत गई यूपी, तो फैंस ने लगाए बेईमानी के आरोप

महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का रोमांच धीरे-धीरे दिन-ब-दिन आगे बढ़ रहा है। रविवार यानी 5 मार्च को इस टूर्नामेंट का तीसरा मुकाबला खेला गया। जिसमें गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स का आमना-सामना हुआ। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने के लिए उतरी गुजरात की टीम ने 6 विकेट पर 170 रनों का टारगेट खड़ा किया।

जवाब में यूपी की टीम इस लक्ष्य को हासिल करने में कामयाब हुई। लेकिन मैच खत्म होने के बाद फैंस अंपायर के कुछ फैसलों से खुश नहीं हुए। जिसकी वजह से वे सोशल मीडिया पर तरह-तरह की प्रतिक्रियाएं देते दिखाई दिए। तो चलिए जानते हैं कि अंपायर के किस फैसले ने फैंस का गुस्सा भड़काया?

WPL 2023: यूपी की जीत ने सोशल मीडिया पर छेड़ा एक नया विवाद

WPL 2023

दरअसल, हुआ कुछ यूं कि गुज यूपी वॉरियर्स को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रन की दरकार थी और टीम का स्कोर था 151 रन। ऐसे में एन्नाबेल सदरलैंड ने आखिरी ओवर की पहली गेंद डाली, जिसपर ग्रेस हैरीस ने गगनचुंबी छक्का जड़ा। इसके बाद गेंदबाज ने दूसरी गेंद फेंकी, जोकि वाइड रही। इसके अगली दो गेंदों पर टीम को कुल 6 रन मिले। लेकिन जब आखिरी ओवर की चौथी गेंद डाली तो उसको अंपायर ने डॉट गेंद करार दे दिया।

हालांकि, बल्लेबाज इस फैसले से सहमत नहीं हुईं और उन्होंने रिव्यू के लिए अपील की। रीप्ले देखने के बाद थर्ड अंपायर ने बताया कि गेंद लाइन के बाहर थी। लिहाजा, फील्ड अंपायर ने इस गेंद को वाइड घोषित किया और यूपी को एक रन और एक गेंद मुफ़्त में मिल गई। मगर फैंस अंपायर के इस फैसले से खुश नहीं हुए। क्योंकि उनका मानना है कि ये वाइड गेंद नहीं थी। इसी वजह से प्रशंसकों ने अंपायर की सोशल मीडिया पर क्लास लगा दी।

यह भी पढ़ें: VIDEO: WPL 2023 के पहले ही मुकाबले में हुआ बड़ा ब्लंडर, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने किया जन-गण-मन का अपनाम

यह भी पढ़ें: स्मृति की इस एक बेवकूफी का शेफाली ने उठाया जमकर फायदा, WPL में दिल्ली के हाथों RCB को मिली 60 रन की शर्मनाक हार

WPL 2023: अंपायर के फैसले ने भड़काया फैंस का गुस्सा

https://twitter.com/ArthDubeyOrbit/status/1632431533092147203?s=20

https://twitter.com/MRK854607/status/1632433784292343808?s=20

WPL 2023 GGT vs UPW Grace Harris