महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का कारवां अब अपने आखिरी पड़ाव में पहुंच चुका है। 24 मार्च को मुंबई इंडियंस और यूपी वॉरियर्स के बीच टूर्नामेंट का एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया। मैच में वॉरियर्स ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। वहीं, पहले बल्लेबाजी करते हुए एमआई की टीम की शुरुआत कुछ खास नहीं रही। इसी बीच थर्ड अंपायर वॉरियर्स टीम के साथ कथित रूप से बेईमानी करते हुए नजर आए। जिसके बाद इससे जुड़ा वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है।
WPL 2023: यूपी वॉरियर्स के साथ थर्ड अंपायर ने की बेईमानी
दरअसल, मुंबई इंडियंस की पारी का नौवां ओवर दीप्ति शर्मा लेकर आईं। उन्होंने इस ओवर की पहली गेंद हेली मैथ्यूज को डाली, जोकि एक वाइड गेंद रही। नितजन, इसकी अगली गेंद बल्लेबाजी टीम को फ्री हिट मिली। गेंदबाज ने ये बॉल भी हेली को फेंकी। जिसपर बल्लेबाज ने लेग साइड की दिशा में शॉट खेला। लेकिन वहां फील्डिंग कर रहीं अंजली श्रवनी ने शानदार कैच लपका। उनका ये कैच देख फील्ड अंपायर यह तय नहीं कर सके कि वह कैच आउट हैं या नहीं।
ऐसे में उन्होंने थर्ड अंपायर का रुख किया। जिसके बाद रीप्ले देखा गया और पता चला कि गेंद जमीन पर टप्पा खाकर फील्डर के हाथों में गई थी। ये काफी नजदीकी मामला था, इसलिए खुली आंखों से समझा नहीं जा सका। इसलिए रिव्यू देखने के बाद थर्ड अंपायर ने अपना फैसला सुनाया और हेली को नॉट-आउट करार दिया। हालांकि, इस फैसले पर ना तो फैंस को भरोसा हुआ और ना ही कमेंटेटर्स को। जहां कमेंटेटर्स को कमेंट्री के दौरान यह कहते हुए सुना गया कि हेली आउट थी तो वही सोशल मीडिया पर फैंस अंपायर की क्लास लगाते नजर आए।
यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को सीरीज हराने के बाद भारत में ही रुके हैं मिचेल स्टार्क, WPL में खेल रही पत्नी को दिया खास गिफ्ट
यह भी पढ़ें: ऑक्शन में हिट, एक्शन में फ्लॉप, RCB के लिए महंगा सौदा बनी स्मृति मंधाना, टीम को 1 रन के लिए चुकाने पड़े 3 लाख
अंपायर की बेईमानी का वीडियो हुआ वायरल
https://twitter.com/cricbaaz21/status/1639279574025478147?s=20