21 मार्च को महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का डबल हेडर मुकाबला खेला गया। जहां दोपहर में स्मृति मंधाना की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और हरमनप्रीत कौर की मुंबई इंडियंस का आमना-सामना हुआ। वैसे तो आरसीबी की टीम टूर्नामेंट्स से बाहर हो चुकी है लेकिन फिर भी बैक टू बैक पांच मैच गंवा देने के बाद ये टीम के लिए इज्जत की लड़ाई है। वहीं, इसी बीच बैंगलोर की धाकड़ बल्लेबाज सोफी डिवाइन की साथ लाइव मैच में बेईमानी हुई। जिसका नजराना पूरी दुनिया ने देखा। आइए जानते हैं कि क्या है ये माजरा.....
WPL 2023: RCB के साथ हुई बेईमानी, मुंबई को जिताने के लिए थर्ड अंपायर ने की साजिश
दरअसल, रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की पारी के पहले ओवर में गेंदबाजी करने के लिए मुंबई इंडियंस की ओर से नताली सीवर आईं। उन्होंने इस ओवर की तीसरे गेंद डिवाइन को डाली जोकि ऑफ स्टंप गेंद थी। उनकी इस गेंद को बल्लेबाज ने बल्ले से हल्का पुश किया और रन लेने के लिए क्रीज़ से बाहर आ गई। दूसरी ओर नॉन-स्ट्राइक एंड पर खड़ी स्मृति मंधाना ने फील्डर को बॉल पकड़ते हुए देख लिया। जिसके बाद उन्होंने सोफी को वापिस क्रीज़ पर लौट जाने के लिए कहा। इस दौरान फील्डर ने गेंद को लपका और विकेटकीपर की तरफ फेंक दिया।
इसी बीच गेंद भाटिया के हाथों में आई ही थी कि उनकी कोहनी विकेट से टकरा गई और बेल्स नीचे जमीन पर गिर गई। ऐसे में लेग अंपायर ने थर्ड अंपायर का रुख किया और रीप्ले देखने के बाद पता चला कि बल्लेबाज क्रीज़ से बाहर ही थी। लिहाजा, उन्हें थर्ड अंपायर के फैसले के मुताबिक आउट करार दिया गया।
हालांकि, अंपायर के इस फैसले से फैंस सहमत नहीं हुए। क्योंकि जब कीपर ने आउट किया, तो गेंद हाथ में आने से पहले उसका हाथ विकेट पर लग गया था। ऐसे में विकेट को पूरी तरह से उखाड़ना होता है। मगर भाटिया ने विकेट पूरा नहीं निकाला और उनकी विकेट पर बवाल खड़ा हो गया।
यह भी पढ़ें: VIDEO: Sophie Devine ने रचा इतिहास, WPL में लगाया सबसे लंबा छक्का, जानें कितना मीटर दूर जा गिरा SIX
Sophie Devine के रन आउट का वीडियो:
https://twitter.com/ManviNautiyal/status/1638125630364565504?s=20