WPL 2023 : गुजरात ने RCB के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, स्मृति ने भारतीय स्टार खिलाड़ी को किया बाहर

Published - 08 Mar 2023, 01:41 PM

WPL 2023: गुजरात ने RCB के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी

WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग के 6वें मैच में आज यानि 8 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जाएंट्स का आमना-सामना होने वाला है। यह दोनों ही टीमें अबतक 2-2 मुकाबले खेलने के बावजूद अपनी पहली जीत की तलाश में है। बैंगलोर को मुंबई और दिल्ली से शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा है।

वहीं गुजरात को मुंबई और यूपी से मुंह की खानी पड़ी है। ऐसे में एक बात सुनिश्चित है कि एक टीम के खाते में पहले अंक जाने वाले हैं। अब से कुछ देर पहले दोनों टीमों की कप्तानों की मौजूदगी में टॉस का सिक्का उछाला गया जो की गुजरात की कप्तान स्नेह राणा के पक्ष में गिरा। जिसके बाद उन्होंने पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है।

टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करेगी गुजरात

गुजरात जाएंट्स की नियमित कप्तान बेथ मूनी पहले मुकाबले में चोटिल होने के बाद अबतक फिट नहीं हो पाईं है। ऐसे में टीम की कमान स्नेह राणा के हाथों में है। जिन्होंने टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है, इस फैसले के पीछे की वजह उन्होंने बताई कि वह पहले सतह का फायदा उठाते हुए बड़ा स्कोर खड़ा करना चाहते हैं। इस मैच के लिए जाएंट्स की टीम में कोई बदलाव नहीं किया गया है। वहीं आरसीबी की प्लेइंग एलेवन में से दिशा कसाट की जगह पूनम खेमनार को मौका दिया गया है।

अबतक निराशाजनक रहा दोनों टीमों का सफर

विमेंस प्रीमियर लीग का पहला सीजन रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और गुजरात जाएंट्स के लिए अबतक बेहद निराशाजनक रहा है। आरसीबी को अपने पहले ही मुकाबले में दिल्ली के हाथों 60 रन की बड़ी हार मिली थी। तो वहीं अगले मैच में मुंबई इंडियंस ने बुरी तरह खदेड़ डाला था। दूसरी ओर गुजरात ने लीग का पहला मैच मुंबई से खेला था, जिसमें उन्हें 143 रन की बेहद शर्मनाक शिकस्त झेलनी पड़ी। इसके बाद यूपी के खिलाफ आखिरी 3 ओवर में यह टीम 53 रन बचाने में भी नाकाम हुई। ऐसे में बैंगलोर और गुजरात पॉइंट्स टेबल में चौथे और पांचवे स्थान की टीम बनी हुई है।

WPL 2023: यहां देखिए दोनों टीमों की प्लेइंग-XI

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर - स्मृति मंधाना (कप्तान), सोफी डिवाइन, एलिसे पेरी, हीथर नाइट, ऋचा घोष (विकेटकीपर), पूनम खेमनार, कनिका आहूजा, श्रेयंका पाटिल, मेगन शुट्ट, रेणुका ठाकुर सिंह, प्रीति बोस

गुजरात जाएंट्स - सब्बीनेनी मेघना, सोफिया डंकली, हरलीन देओल, एनाबेल सदरलैंड, सुषमा वर्मा (विकेटकीपर), एशले गार्डनर, दयालन हेमलता, स्नेह राणा (कप्तान), किम गर्थ, मानसी जोशी, तनुजा कंवर

यह भी पढ़ें - IND vs AUS: अहमदाबाद में अपने ही बनाए जाल में फंसेगी टीम इंडिया, जानिए कैसा है पिच और मौसम का हाल

Tagged:

GGW vs RCBW smriti mandhana WPL 2023 Sneh Rana
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.