हरमनप्रीत कौर के इस एक दांव ने UP को किया पस्त, 72 रन से धमाकेदार जीत दर्ज कर मुंबई ने फाइनल में की एंट्री

author-image
Manvi Nautiyal
New Update
WPL 2023: हरमनप्रीत कौर के इस एक दांव ने UP को किया पस्त, 72 रन से धमाकेदार जीत दर्ज कर मुंबई ने फाइनल में की एंट्री

महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का कारवां खत्म होने को आया है। 24 मार्च को डब्ल्यूपीएल टूर्नामेंट का फाइनल खेलने वाली दोनों टीमों पता चल गया है। नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादेमी में हुए एलिमिनेटर मैच में यूपी को मात देकर मुंबई ने फाइनल का टिकट हासिल कर लिया है। जिसके बाद अब टीम खिताब के लिए रविवार यानी 26 मार्च को दिल्ली से भिड़ेगी। वहीं, मैच में एमआई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 183 रनों का टारगेट रखा। जवाब में यूपी की टीम निर्धारित लक्ष्य को पूरा करने में कामयाब नहीं हो पाई और सिर्फ 110 रन पर ही सिमट कर रह गई।

WPL 2023: नताली सीवर ने खेली तबड़तोड़ अर्धशतकीय पारी

WPL 2023

टॉस गंवाकर पहले बल्लेबाजी करने आई मुंबई इंडियंस की टीम ने 4 विकेट के नुकसान पर यूपी को 183 रनों का मुश्किल लक्ष्य दिया। टीम की पारी की शुरुआत ठीक-ठाक रही, लेकिन हरफनमौला खिलाड़ी नताली सीवर ब्रंट ने प्रभावशाली और यादगार पारी खेली। उन्होंने 38 गेंदों पर ताबड़तोड़ रन बनाते हुए 72 रन की नाबाद पारी खेली। इस दौरान उन्होंने नौ चौके और दो छक्के जड़े। उनके अलावा अमेलिया केर ने 19 गेंद पर 29, हीली मैथ्यूज ने 26 गेंद पर 26 और यास्तिका भाटिया ने 18 गेंद पर 21 रन का योगदान दिया।

इस बीच टीम की कप्तान हरमनप्रीत कौर कुछ खास नहीं कर सकी और 14 रन बनाकर पवेलियन लौटी। आखिरी में पूजा वस्त्रकार ने 21 रन की शानदार पारी खेल टीम के स्कोर बोर्ड को 182 तक टांगने में अहम भूमिका निभाई। यूपी की ओर से सोफी एक्लेस्टोन सबसे ज्यादा विकेट झटकने वाली गेंदबाज रहीं। उन्होंने कुल दो विकेट अपने नाम दर्ज किए। अंजलि सरवानी और पार्श्वी चोपड़ा ने भी एक-एक विकेट निकाली।

यह भी पढ़ें: ऑक्शन में हिट, एक्शन में फ्लॉप, RCB के लिए महंगा सौदा बनी स्मृति मंधाना, टीम को 1 रन के लिए चुकाने पड़े 3 लाख

इस्सी वोंग बनी यूपी वॉरियर्स के लिए काल

issy wong

जवाब में यूपी की टीम बल्लेबाजी में बुरी तरह से फ्लॉप हुई। मुंबई की तेज गेंदबाज इस्सी वोंग के समने कोई भी बल्लेबाज ज्यादा देर तक नहीं टिक सका। उन्होंने विपक्षी टीम की कुल 4 विकेट निकाली। उन्होंने एलिसा हीली, किरन नवगिरे, सिमरन शेख और सोफी एक्लेस्टोन को पवेलियन भेजा। किरन नवगिरे वॉरियर्स की ओर से सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रही। उन्होंने 27 गेंदों पर 43 रन की पारी खेली। जिसमें चार चौके और तीन छक्के भी शामिल थे।

हीली ने 6 गेंदों पर 11 रन, ग्रेस हेरिस ने 12 गेंदों पर 14 रन और दीप्ति शर्मा ने 20 गेंदों पर 16 रन बनाए। श्वेता सेहरावत (1), ताहलिया मैक्ग्रेथ (7) और अंजली सरवनी (5) ऐसी बल्लेबाज थी जो 10 रन का आंकड़ा भी नहीं छू सकी। सिमरन और सोफी बिना खाता खोले पवेलियन लौटी। इस्सी के अलावा नताली सीवर ब्रंट, साइका इसाक, कलिता और हेली मैथ्यूज ने एक-एक सफलता हासिल की।

हरमनप्रीत कौर का ये दांव पड़ा वॉरियर्स पर भारी

issy wong

इस मुकाबले में यूपी वॉरियर्स को 72 रन से शिकस्त देकर मुंबई इंडियन ने डब्ल्यूपीएल 2023 का फाइनल टिकट हासिल किया। इस मैच में मुंबई के सभी खिलाड़ियों का प्रदर्शन उम्दा रहा था। लेकिन आखिरी ओवरों में हरमनप्रीत कौर के एक दांव ने पूरा मैच एमआई के नाम लिख दिया।

दरअसल, उन्होंने 13वें ओवर में इस्सी वोंग को गेंदबाजी के लिए भेजा और उन्होंने यूपी टीम की हार की स्क्रिप्ट लिख डाली। उन्होंने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी कर मैच का रूख ही बदल दिया और टीम को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया। उन्होंने इस ओवर में हैट्रिक लेकर महिला प्रीमियर लीग में इतिहास रच दिया। वह डब्ल्यूपीएल में हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज बनी।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को सीरीज हराने के बाद भारत में ही रुके हैं मिचेल स्टार्क, WPL में खेल रही पत्नी को दिया खास गिफ्ट

harmanpreet kaur WPL 2023 MI vs UPW MI vs UPW 2023