मुंबई इंडियंस और गुजरात जायंट्स (MI vs GG) के बीच महिला प्रीमियर लीग के पहले सीजन (WPL 2023) का पहला मैच खेला गया। नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स स्टेडियम में दोनों टीमों का आमना-सामना हुआ। जहां गुजरात की कप्तान बेथ मूनी ने टॉस जीतकर मुंबई को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया।
लेकिन उनका ये फैसला विपक्षी टीम के हित में गया। क्योंकि पहले बल्लेबाजी करते हुए MI ने 200 रन का आंकड़ा पार करते हुए पांच विकेट पर 207 रन का स्कोर खड़ा किया। जिसको मूनी की टीम हासिल करने में नाकामयाब रही और 15.1 ओवर में 64 रन ही बना सकी। नतीजतन, मुंबई को 143 रन से WPL 2023 के इतिहास में पहली जीत मिली।
WPL 2023: मुंबई इंडियंस ने पहले मुकाबले में खड़ा किया बड़ा स्कोर
मुंबई इंडियंस ने महिला प्रीमियर लीग के उद्घाटन सीजन का पहला मुकाबला खेलते हुए शानदार प्रदर्शन किया। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई एमआई की टीम ने 200 से भी ज्यादा रन का स्कोर खड़ा कर गुजरात जायंट्स की मुश्किलों को बढ़ाया। पहले मैच में मुंबई ने निर्धारित 20 ओवरों में स्कोर पर 207 रन टांग दिए। इस दौरान टीम को 5 विकेट का नुकसान हुआ। वहीं, टीम के इस स्कोर में अहम योगदान कप्तान हरमनप्रीत कौर का रहा। जिन्होंने 30 गेंदों पर 14 चौके जड़ते हुए 65 रनों की शानदार पारी खेली।
हैली मैथ्यूज ने 47 रन और अमेलिया ने नाबाद 45 रन बनाए। इन तीनों के अलावा टीम का और कोई भी बल्लेबाज अच्छा प्रदर्शन नहीं कर सका। यास्तिका भाटिया (1), नताली सिवर (23) और पूजा पूजा वस्त्राकर (15) छोटी-छोटी पारी खेलकर आउट हो गई। हालांकि, इसी वोंग 6 रनों पर नाबाद रही। गुजरात की ओर से स्नेह राणा सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रही, जिनके नाम दो खिलाड़ियों का विकेट रहा। एश्ले गार्डनर, तनुजा कंवर और जॉर्जिया वेयरहम के हाथों एक-एक सफलता लगी।
MI vs GG: मुंबई के नाम हुई WPL 2023 के इतिहास की पहली जीत
208 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए उतरी गुजरात जायंट्स का पहले मैच (WPL 2023) में प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। गेंदबाजी में फ्लॉप होने के बाद टीम की हालत बल्लेबाजी में और भी बुरी नजर आई। टीम को पहला झटका तब लगा जब कप्तान बेथ मूनी चोटिल होकर रिटायर्ड हर्ट हो गईं। उनके पवेलियन लौटते ही टीम का पतन शुरू हो गया। हालांकि, तीन गेंदों पर कप्तान अपना खाता खोले में नाकाम रही।
उनके अलावा हरलीन देओल, एश गार्डनर और तनुजा कंवर डक पर आउट हुईं। सब्बिनेनी मेघना (2), एन्नाबेल सदरलैंड (6), जॉर्जिया वेयरहम (8), स्नेह राणा (1) और मानसी जोशी (6) उन बल्लेबाजों में से रही जो दहाई अंक का आंकड़ा भी नहीं छू सकी। दयालन हेमलता ने 29 रन और मोनिका पटेल ने 10 रन जोड़े। मुंबई के लिए साइका इशाक ने 4 और इस्स वोंग ने एक विकेट लिया। नताली और अमेलिया केर के नाम दो-दो विकेट रहे।
झूलन गोस्वामी की समझदारी बनी मुंबई इंडियंस की जीत की वजह
गुजरात जायंट्स के खिलाफ मुंबई इंडियंस को मिली जीत की वजह भले ही खिलाड़ियों का उम्दा प्रदर्शन रहा। लेकिन एमआई की मेंटर और बॉलिंग कोच झूलन गोस्वामी का भी इस सफलता में अहम योगदान रहा। क्योंकि मैच शुरू होने से पहले ही उन्होंने अपने गेंदबाजों को बता दिया था कि किस तरह गेंदबाजी करनी है। दरअसल, एक मैच के दौरान झूलन ने एक इंटरव्यू के दौरान कहा था कि मैच से पहले उन्होंने सभी खिलाड़ियों को अच्छी जगहों पर ही गेंदबाजी करने को कहा था, जिसके चलते गुजरात सिर्फ 64 रन पर ढेर हो गई।
ये भी पढ़ें: VIDEO: WPL के पहले ही मुकाबले में हुआ बड़ा ब्लंडर, ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी ने किया जन-गण-मन का अपनाम