सोफी डिवाइन की तूफ़ानी पारी पर स्मृति मंधाना की इस बेवकूफी ने फेरा पानी, RCB को WPL में मिली लगातार तीसरी हार

Published - 08 Mar 2023, 05:40 PM

WPL 2023 सोफी डिवाइन की तूफ़ानी पारी पर स्मृति मंधाना की इस बेवकूफी ने फेरा पानी, गुजरात ने RCB को थम...

WPL 2023: स्मृति मंधाना की अगुवाई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का बुरा हाल होता हुआ नजर आ रहा है। 3 मुकाबले खेलने के बावजूद यह टीम अपनी पहली जीत के लिए तरस रही है। आज यानि 8 मार्च को आरसीबी का सामना अबतक टूर्नामेंट में सबसे निचले स्थान पर रहने वाली गुजरात जाएंट्स से हुआ। लेकिन इस टीम ने भी आरसीबी को खदेड़ डाला। सोफिया डंकली और हरलीन देओल के बूते गुजरात ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 202 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसका जवाब देते हुए आरसीबी सिर्फ 190 रन बना कर ही सिमट गई।

सोफिया और हरलीन ने जड़ी तूफ़ानी फिफ्टी

Harleen Deol made a brisk start, Gujarat Giants vs Royal Challengers Bangalore, WPL 2023, Mumbai, March 8, 2023

टॉस जीतने के बाद पहले बल्लेबाजी करते हुए गुजरात जाएंट्स की शुरुआत कुछ खास नहीं हुई थी। सबिनेनी मेघना की ओर से पहला ओवर मेडन खेल दिया गया था। वहीं दूसरे ओवर की पहली 2 गेंदों पर सोफिया डंकली (Sophia Dunkley) भी कोई रन बनाने में कामयाब नहीं हो पाई। लेकिन अगली ही गेंद पर उन्होंने एक पल्लू स्कूप से चौका मारकर अपना खाता खोला। बस फिर इसके बाद उन्होंने रुकने का नाम नहीं लिया।

सिर्फ 18 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने फिफ्टी ठोकी और अपनी पूरी पारी में 28 गेंदों के भीतर 65 रन बना दिए। उनका विकेट गिरने के बाद हरलीन देओल ने मोर्चा संभाला और लगातार दूसरे छोर से गिर रही विकेटों के बीच 45 गेंदों के भीतर 67 रन बनाए। उनके अलावा एशले गार्डनर, दायलन हेमलता और एनाबेल सदरलैंड ने क्रमश: 19, 16 और 14 रन का योगदान दिया। जिसके बूते गुजरात ने 7 विकेट के नुकसान पर 201 रन बनाए।

सोफिया डिवाइन की विस्फोटक पारी गई बेकार

Sophie Devine scored her first WPL fifty, Gujarat Giants vs Royal Challengers Bangalore, WPL 2023, Mumbai, March 8, 2023

202 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की ओर से धाकड़ शुरुआत की गई थी। सोफी डिवाइन ने पहली गेंद से ही गेंदबाजों पर दबाव बनाना शुरू कर दिया था। पहले विकेट लिए बैंगलोर की ओर से मात्र 5.2 ओवर में 54 रन की साझेदारी कर डाली थी। लेकिन इस मौके पर स्मृति मंधाना लगातार संघर्ष कर रहीं थी। वह सिर्फ 18 रन का मामूली योगदान देकर पवेलियन की राह लौट गईं।

इसके बाद सोफी और एलिस पैरी(32) के बीच 43 रन की साझेदारी हुई, जिसने आरसीबी को रनचेज में बनाए रखा। 97 के संयुक्त स्कोर पर पैरी आउट हुई तो उनकी जगह आई ऋचा घोष(10) का बल्ला पूरी तरह से शांत रहा। दूसरे छोर से सोफी 66 रन बनाकर आउट हुई। अंत में हेदर नाइट ने भी 11 गेंदों में 30 रन की पारी खेलकर आखिरी ओवर तक बैंगलोर की उम्मीदों को बनाए रखा। लेकिन वह जीत दहलीज पार नहीं करा पाईं।

स्मृति मंधाना की खराब कप्तानी बनी हार की वजह

Image

अबतक हुए मुकाबलों में स्मृति मंधाना की कप्तानी रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए कमजोर कड़ी साबित हुई है। उनके गेंदबाजी में बदलाव से लेकर कई अहम फ़ैसलों के कारण बैंगलोर का प्रदर्शन बेहद साधारण नजर आया है। गुजरात के खिलाफ हुए मुकाबले में स्मृति ने विदेशी खिलाड़ी मेगन शूट की जगह भारतीय अनकैप्ड खिलाड़ियों को मैदान में भेज दिया। जिन्होंने रनचेज में हेदर नाइट की कुछ खास मदद नहीं की और अंत में वह अकेली पड़ गईं।

यह भी पढ़ें - VIDEO: सोफिया ने सूर्यकुमार के स्टाइल में खेला पल्लू स्कूप, रफ्तार से खिलवाड़ देख RCB की गेंदबाज हो गईं आगबबूला

Tagged:

smriti mandhana WPL 2023 GGT vs RCB
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.