WPL 2023

मुंबई के ब्रेबॉर्न क्रिकेट स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का 17वां मुकाबला खेला गया। इस मैच में गुजरात जायंट्स और यूपी वॉरियर्स (GG vs UPW) का आमना-सामना हुआ। दोनों टीमों के लिए प्लेऑफ के करीब पहुंचने के लिए यह मैच काफी अहम था। ऐसे में दोनों टीमों ने जीत के लिए एड़ी-चोटी का जोर लगा दिया। लेकिन आखिरी में 3 विकेट से मैच अपने नाम कर यूपी ने बाजी मार ली। टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए जायंट्स ने 179 रन का लक्ष्य रखा। जिसको यूपी हासिल करने में कामयाब हुई। 

WPL 2023: गुजरात ने रखा 179 रन का लक्ष्य 

WPL 2023

टॉस जीतकर गुजरात जायंट्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 179 रन का टारगेट रखा। हालांकि, पारी का आगाज करते हुए टीम के सलामी बल्लेबाजों का प्रदर्शन बिल्कुल भी अच्छा नहीं रहा। लेकिन इस बीच एशले गार्डनर और दयालन हेमलता की जोड़ी टीम के लिए संकटमोचक बनकर उभरीं। इन दोनों ने चौथे विकेट के लिए 61 गेंदों पर 93 रन की पार्टनरशिप कर टीम के स्कोर को 50/3 से 143/4 तक पहुंचाया। हेमतला ने 33 गेंदों में छह चौके और तीन छक्के की मदद से 57 रन बनाए, जबकि गार्डनर के खाते में 39 गेंदों पर 60 रन दर्ज हुए।

इन दोनों के अलावा सोफिया डंकली ने 13 गेंदों पर करीब 176 के स्ट्राइक रेट से 23 रन की पारी खेली। लौरा वॉलवर्ड ने 17 रनों का योगदान दिया। हरलीन देओल , सुषमा वर्मा, अश्वनी कुमार और किम गार्थ के नाम क्रमशः 4, 8, 5 और 1 रन दर्ज हुए।  यूपी की ओर से पार्श्वी और राजेश्वरी गायकवाड़ ने दो-दो विकेट झटकाए और अंजलि सरवानी और सोफी एक्लस्टोन को एक-एक सफलता मिली।

यह भी पढ़ें: VIDEO: सोफी डिवाइन ने रचा इतिहास, WPL में लगाया सबसे लंबा छक्का, जानें कितना मीटर दूर जा गिरा SIX

GG vs UPW: यूपी की हुई शानदार जीत

wpl 2023

जवाब में यूपी वॉरियर्स की शुरुआत भी कुछ खास नहीं रही। सलामी बल्लेबाज देविका वैद्य और एलिस हेली क्रमशः 7 और 12 रन बनाकर आउट हुईं। किरन नवगिरे भी महज 7 रन का ही योगदान डे दे सकी। जहां टीम एक छोर पर अपनी विकेट गंवा रही थी वहीं ताहलिया मैकग्रा और ग्रेस हैरिस की जोड़ी ने विकेट गिरने के सिलसिले को रोका और बड़ी साझेदारी की।

इन दोनों के बीच चौथे विकेट के लिए 72 रनों की साझेदारी हुई। ताहलिया ने 38 गेंदों पर 57 रन की पारी खेली, जबकि हेरिस के नाम 72 रन दर्ज हुए। सोफी एक्लस्टेन ने 19 रनों की नाबाद पारी खेली। दीप्ति शर्मा ने 6 रन जोड़े। गुजरात की ओर से किम गार्थ ने दो विकेट निकाले। मोनिका पटेल, एश गार्डनर, तनुजा कंवर और स्नेह राणा के हाथों एक-एक सफलता लगी।

गुजरात की हार के कई कारण थे, लेकिन विलेन खुद कप्तान स्नेह राणा साबित हुईं। दरअसल, यूपी की पारी के 17.3 ओवर में कप्तान स्नेह राणा ने सोफी एक्लेस्टोन का अहम कैच छोड़ दिया था। उनकी इस गलती का खामियाजा टीम को मैच गंवाकर भुगताना पड़ा। क्योंकि उन्हें इस कैच ड्रॉप के बाद खूब रन बटोरे और टीम को जीत के दहलीज के पार पहुंचाया।

यह भी पढ़ें: WPL 2023 : गुजरात ने RCB के खिलाफ टॉस जीतकर चुनी बल्लेबाजी, स्मृति ने भारतीय स्टार खिलाड़ी को किया बाहर