WPL की पॉइंट्स टेबल में टॉप पर मुंबई इंडियंस, ये 3 टीमें कर रही प्लेऑफ़ के लिए क्वालीफाई

author-image
Pankaj Kumar
New Update
WPL 2023

WPL 2023: 4 मार्च से विमेंस प्रिमियर लीग का आगाज हो चुका है. 5 टीमों के बीच खेली जा रही इस लीग में अबतक का सफऱ कुछ टीमों के लिए बेहतरीन और कुछ टीमों के लिए बेहद निराशाजनक रहा है. इस लीग में अबतक 4 मैच खेले जा चुके हैं और इन चार मैचों के आधार पर ये कयास लगाए जाने लगे हैं WPL 2023 के फाइनल में इस बार कौन सी टीम पहुँचेगी.

इन दो टीमों के लिए निराशाजनक शुरुआत

WPL 2023 Celebrates Womens Day Free Entry For All GG Vs RCB

WPL 2023 अबतक रॉयस चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) और गुजरात जायंट्स के बेहद निराशाजनक साबित हुआ है. दोनों ही टीमों ने अबतक दो-दो मैच खेले हैं और दोनों ही मैचों में इन्हें हार का सामना करना पड़ा है. रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को दिल्ली (DC) ने 60 रन से तो मुंबई ने 9 विकेट से हराया. वहीं गुजरात जायंट्स (GG) को मुंबई ने 143 और यूपी वारियर्स ने तीन विकेट से हराया है.

मुंबई और दिल्ली का जलवा

publive-image Harmanpreet kaur (RCB) और Meg Lenning (DC) के लिए WPL अच्छा रहा है

पहला सीजन अबतक मुंबई और दिल्ली के लिए जबरदस्त रहा है. मुंबई (MI) ने जहां अपने दोनों मैचों में बड़ी जीत हासिल की है. वहीं दिल्ली ने भी अपने एकमात्र मैच में बैंगलोर को रौंद दिया था. यूपी वॉरियर्ज (UPW) ने भी अबतक एक मैच खेला जिसमें उसने गुजरात जायंट्स को हराया है. लेकिन जिस तरह का खेल मुंबई और दिल्ली ने दिखाया है वो काफी कुछ इशारा करता है.

इनके बीच हो सकता है फाइनल

POINT TABLE WPL

अपने दो मैच जीतकर जहां मुंबई इंडियंस प्वाइंट टेबल में टॉप पर है वहीं दिल्ली और यूपी ने भी अपने पहले मैच जीते हैं. 7 तारीख की शाम में दिल्ली और यूपी के बीच मुकाबला है जिसके काफी रोमांचक होने की उम्मीद है. क्रिकेट एक्सपर्ट के मुताबिक जो भी टीम शाम का मुकाबला जीतेगी उसके फाइनल में पहुँचने की संभावना सबसे ज्यादा है. दिल्ली के पहले मैच में किए प्रदर्शन के मुताबिक उसकी जीत तय मानी जा रही है. एक्सपर्ट्स के मुताबिक मुंबई इंडियंस अपने पहले दोनो मैच जीतकर पहले ही फाइनल में अपना स्थान लगभग पक्का कर चुकी है. इसलिए फाइनल दिल्ली और मुंबई (MI vs DC) के बीच हो सकता है.

ये भी पढ़ें- VIDEO: सूर्यकुमार यादव ने गली क्रिकेट में स्कूप शॉट पर जड़ा शानदार SIX, वीडियो वायरल

harmanpreet kaur mi Meg Lanning WPL 2023