WPL 2023: "ये तो गिल्ली-डंडा खेलने लायक भी नहीं", मुंबई के खिलाफ RCB का हुआ बुरा हाल, तो आ गई मीम्स की बाढ़

21 मार्च को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर और मुंबई इंडियंस के बीच महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का 19वां मुकाबला खेला गया। नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादमी में हुए इस मैच में एमआई ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी टीम का प्रदर्शन बेहद ही खराब रहा। क्रिकेट के तेजतर्रार फॉर्मेट में टीम ने टेस्ट मैच की तरह बल्लेबाजी की। जिसके चलते RCB निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन का लक्ष्य ही रख सकी। वहीं, बैंगलोर के इस प्रदर्शन से फैंस काफी खफा हुए और टीम की जमकर फटकार लगाई।

WPL 2023: RCB ने बनाए सिर 125 रन

wpl 2023

21 मार्च को नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादेमी में महिला प्रीमियर लीग 2023 का 19वां मुकाबला खेला गया। जहां स्मृति मंधाना की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस हारकर 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। टीम के लिए इस टारगेट को सेट करना बिल्कुल भी आसान नहीं रहा। क्योंकि इस दौरान कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल सका। सबसे ज्यादा स्कोर बनाने वाली खिलाड़ी एलिस पेरी और ऋचा घोष रहीं, जिन्होंने 29 रन जोड़े।

उनके बाद कप्तान मंधाना ने 25 गेंदों पर 24 रन बनाए। लीग में 99 रनों की धमाकेदार पारी खेल चुकी सोफी डिवाइन इस मैच में बिना खाता खोले ही पवेलियन लौटी। हेदर नाइट और कणिका आहूजा ने 12-12 रन अपने नाम दर्ज किए। श्रेयांका पाटिल और मेगन स्कराउच क्रमशः 4 और 2 रन ही बना सकी। टीम के इस प्रदर्शन से फैंस काफी निराश हुए। इसी वजह से उन्होंने पूरी टीम को खूब ट्रोल किया।

यह भी पढ़ें – मुंबई में आया सोफी डिवाइन का तूफान, 275 के स्ट्राइक रेट से गुजरात की उड़ाई धज्जियां, RCB ने 8 विकेट से दर्ज की धमाकेदार जीत

यह भी पढ़ें: VIDEO: सोफी डिवाइन ने रचा इतिहास, WPL में लगाया सबसे लंबा छक्का, जानें कितना मीटर दूर जा गिरा SIX

RCB का फ्लॉप प्रदर्शन फैंस का भड़का गुस्सा