"हमारी छोरियां छोरों से कम है के", मुंबई ने फाइनल में की एंट्री, तो सोशल मीडिया पर छाई हरमनप्रीत कौर और इजी वॉन्ग, फैंस ने लुटाया प्यार

Published - 24 Mar 2023, 05:49 PM

WPL 2023: सोशल मीडिया पर छाई हरमनप्रीत कौर और इजी वॉन्ग, फैंस ने जमकर लुटाया प्यार

24 मार्च को महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का फाइनल खेलने वाली दूसरी टीम का नाम दर्शकों पता चल गया है। हरमनप्रीत कौर की अगुवाई में मुंबई इंडियंस ने फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है, जिसके बाद टीम अब 26 मार्च को ट्रॉफी के लिए दिल्ली कैपिटल्स का सामना करेगी।

एलिमिनेटर में एमआई को मिली जीत के कारण तो कई रहे, लेकिन हीरो इस्सा वोंग बनी। जिन्होंने अपनी तेजतर्रार गेंदों से विपक्षी टीम पर कहर बरपाया और मुंबई की झोली में जीत डाली। वहीं, इंडियंस के फाइनल में पहुंचते ही फैंस बेहद खुश हुए और हरमनप्रीत कौर समेत इस्सा की वाहवाही करते दिखे।

Harmanpreet Kaur की टीम ने किया फाइनल के लिए क्वालीफाई

issy wong: wpl 2023

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए मुंबई इंडियंस ने चार विकेट के नुकसान पर 183 रन का लक्ष्य यूपी वॉरियर्स को दिया। जवाब में वॉरियर्स की टीम दिए गए टारगेट को हासिल करने में नाकामयाब हुई और 17.4 ओवर में महज 110 रन बनाकर सिमट गई। परिणामस्वरूप, इंडियंस की 72 रनों से जीत हुई। यूपी का ये हाल करने वाली गेंदबाज इस्सा वोंग रहीं।

वह हीली की टीम पर काल बनकर टूटी और डब्ल्यूपीएल के इतिहास में हैट्रिक लेने वाली पहली गेंदबाज बनी। उन्होंने इस मैच में 3.75 के इकानॉमी से 4 विकेट अपने नाम दर्ज की। उनका ये प्रदर्शन टीम की जीत का अहम कारण बना और एमआई मे फाइनल के लिए क्वालीफाई किया। ऐसे में फैंस मैच खत्म होने के बाद कप्तान हरमनप्रीत कौर और इजी वोंग की तारीफ में कसीदे पढ़ते हुए नजर आए।

यह भी पढ़ें: टीम इंडिया को सीरीज हराने के बाद भारत में ही रुके हैं मिचेल स्टार्क, WPL में खेल रही पत्नी को दिया खास गिफ्ट

यह भी पढ़ें: ऑक्शन में हिट, एक्शन में फ्लॉप, RCB के लिए महंगा सौदा बनी स्मृति मंधाना, टीम को 1 रन के लिए चुकाने पड़े 3 लाख

WPL 2023: फैंस ने हरमनप्रीत समेत इस्सा वोंग की तारीफ में पढ़ें कसीदे

https://twitter.com/PocketDynamoo/status/1639307576654589954?s=20

https://twitter.com/richoneill282/status/1639315325740105733?s=20

Tagged:

harmanpreet kaur MI vs UPW MI vs UPW 2023 WPL 2023
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.