WPL 2023: दिल्ली कैपिटल्स ने UP को 7 विकेट से रौंदकर हासिल किया फाइनल का टिकट

WPL 2023: 21 मार्च को महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) के 20वें मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स ने यूपी वॉरियर्स को करारी शिकस्त देकर फाइनल के लिए क्वालीफाई कर लिया है। मुंबई के ब्रेबॉर्न क्रिकेट स्टेडियम में हुए इस मैच में यूपी (UPW vs DC) ने टॉस हारकर 6 विकेट के नुकसान पर 139 रन का लक्ष्य निर्धारित किया। जवाब में दिल्ली की टीम ने इस टारगेट को 17.5 ओवरों में ही हासिल कर लिया। जिसके बाद दिल्ली ने 5 विकेट से ये मैच अपने नाम किया और फाइनल का टिकट पाया।

WPL 2023: यूपी ने बनाया 129 रन का लक्ष्य

WPL 2023

टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करने आई यूपी वॉरियर्स ने 6 विकेट के नुकसान पर 139 रन का टारगेट सेट किया। पारी का आगाज करते हुए टीम की सलामी जोड़ी एलिस हेली और श्वेता शहरावत के बीच पहले विकेट के लिए 30 रन की साझेदारी हुई। लेकिन राधा यादव ने श्वेता को आउट कर इस भागीदारी को तोड़ा। वह अपनी इस पारी में महज 19 रन ही बना सकी।

जबकि हेली ने 36 रनों की पारी खेली। सिमरन शेख और किरन नवगिरे ने क्रमशः 11 और 2 रनों का योगदान दिया। दीप्ति शर्मा और अंजली श्रवाणी ने 3-3 रन बनाए। वहीं, ताहलिया मैक्ग्रेथ 58 रनों पर नाबाद और टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। दिल्ली की ओर एलिस कैप्सी ने तीन सफलताएं मिले। राधा ने दो और जेस जोनासेन ने एक विकेट झटकाए।

यह भी पढ़ें: हारकर भी RCB ने बिगाड़ दिया मुंबई इंडियंस का खेल, स्मृति मंधाना की एक चाल ने हरमनप्रीत कौर को दिया जोर का झटका

UPW vs DC: दिल्ली ने किया फाइनल के लिए क्वालीफाई

WPL 2023)

जवाब में दिल्ली कैपिटल्स को कप्तान मेग लेनिंग और शेफाली वर्मा की जोड़ी ने अच्छी शुरुआत दिलाई। दोनों के बीच पहले विकेट के लिए 56 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी हुई। इनके अलावा एलिस कैप्सी और मरिजान कैप के बीच पार्टनरशिप हुई। दोनों ने चौथे विकेट के लिए 57 गेंदों पर 60 रनों की भागीदारी निभाई। इस साझेदारी के बूते दिल्ली ने अपनी जीत सुनिश्चित तो कर ली थी, लेकिन फाइनल में सीधा प्रवेश करने के लिए उन्हें 19.4 ओवर में इस लक्ष्य को हासिल करना था।

अंत में सोफी एकलेस्टन की फिरकी के आगे कैप्सी ने घुटने तो टेक दिए। लेकिन मारिजान काप ने अंत तक क्रीज पर रह कर दिल्ली की जीत को 17.5 ओवर में जीत की दहलीज के पार पहुंचाया। अब मुंबई इंडियंस और यूपी वारीयर्स को फाइनल में जगह पक्की करने के लिए 23 मार्च को एक दूसरे के खिलाफ मैदान पर उतरना होगा।

यह भी पढ़ें: ‘अगर मैं वीडियो नहीं देखता..’ रोहित शर्मा ने Youtube देख सीखी बल्लेबाजी, दुनिया के सामने खोला हैरान कर देने वाला राज