WPL 2023: स्मृति मंधाना के इन 3 फैसलों ने एलिस पैरी की तूफ़ानी फिफ्टी पर फेरा पानी, धड़कन रोक देने वाले मुकाबले में RCB को मिली 5वीं हार

WPL 2023: विमेंस प्रीमियर लीग में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) का बुरा समय खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है। 5 मैचों के बाद भी स्मृति मंधाना की अगुवाई वाली यह टीम अपनी पहली जीत को तरस रही है। 13 मार्च की रात को बैंगलोर का सामना टूर्नामेंट की सबसे घातक टीमों में से एक दिल्ली कैपिटल्स से हुआ था। जहां आरसीबी की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए एलिस पैरी और ऋचा घोष की तूफ़ानी बल्लेबाजी के कारण 151 रन का लक्ष्य निर्धारित किया था। जिसका जवाब देते हुए दिल्ली ने लड़ते-लड़ाते 6 विकेट शेष रहते जीत हासिल कर ली।

ऋचा-एलिस ने संभाली RCB की डूबती नांव

Ellyse Perry scored her second WPL fifty in a row, Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore, WPL, Navi Mumbai, March 13, 2023

इस मुकाबले में टॉस जीतने के बाद दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान मेग लैनिंग की ओर से रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया था। दिल्ली के गेंदबाजों ने शुरुआती 10 ओवर में पूरी तरह से बल्लेबाजों पर काबू पाया हुआ था। 10 ओवर बीत जाने के बाद भी टीम का संयुक्त स्कोर सिर्फ 44 रन पर ही पहुंच पाया था और इस दौरान उन्होंने अपनी कप्तान स्मृति मंधाना और सोफी डिवाइन को भी गंवा दिया था।

देखते ही 12.4 ओवर में 63 के स्कोर पर सबसे बड़ी उम्मीद हेदर नाइट भी चलती बनीं। वहीं दूसरे छोर पर एलिस पैरी दूसरे छोर पर संघर्ष कर रहीं थी। लेकिन हेदर के आउट होते ही ऋचा क्रीज पर आईं और उन्होंने मैच का रुख ही बदल कर रख दिया। दोनों बल्लेबाजों ने अंत में गेंदबाजों की कुटाई करते हुए मात्र 34 गेंदों में 74 रन की साझेदारी कर डाली। इस दौरान एलिस ने 52 गेंदों में 67, तो वहीं ऋचा ने 16 गेंदों में 37 रन बनाए। जिसके बूते आरसीबी 150 रन बनाने में कामयाब हो पाई।

जेमिमा ने दिल्ली को अपने दम पर दिलाई जीत

Jemimah Rodrigues steading Delhi Capitals' innings, Delhi Capitals vs Royal Challengers Bangalore, WPL, Navi Mumbai, March 13, 2023

एलिस पैरी और ऋचा घोष के तूफान ने दिल्ली के खेमे को पूरी तरह से हिला कर रख दिया था। इसका असर उनकी पारी के शुरुआत में भी देखने को मिला। इस टूर्नामेंट में अबतक 2 फिफ्टी जड़ने वाले शेफाली वर्मा दूसरी ही गेंद पर क्लीन बोल्ड हो गईं। लेकिन इसके बाद एलिस कैप्सि ने मोर्चा संभालते हुए गेंदबाजों को रिमांड पर लेना शुरू किया।

महज 24 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 38 रन की धमाकेदार पारी खेली। जिसमें 8 चौके शामिल थे। हालांकि उनकी यह पारी तेज गति से रन बटोरने की चाहत में ज्यादा बड़ी नहीं हो सकी। दूसरे छोर ए कप्तान मेग लैनिंग भी इस बार संघर्ष करते हुए आउट हुईं। तो जेमिमा ने 28 गेंदों में 32 रन की जुझारू पारी खेलते दिल्ली की उम्मीद को जगाए रखा। अंत में मारिजान काप और जेस जोनासन ने क्रमश: 32 और 29 बनाकर दिल्ली को आखिरी ओवर में जीत की दहलीज पर कराई।

स्मृति ने फिर दोहराई अपनी पुरानी गलती

kOXR0iQINU.jpg?v=30

पहली गलती – रेणुका सिंह ठाकुर के ओवर पूरे नहीं करवाए

दूसरी गलती – अनुभवहीन श्रेयांका पाटिल को दिया 19वां ओवर

तीसरी गलती – गलत फील्ड प्लेसमेंट

 

यह भी पढ़ें – “RCB ने एक और खिलाड़ी बर्बाद कर दिया”, लगातार 5वें मुकाबले में फ्लॉप हुई स्मृति मंधाना, तो सोशल मीडिया पर जमकर उड़ा मजाक