WPL 2023: मेग लैनिंग की अगुवाई वाली दिल्ली कैपिटल्स ने विमेंस प्रीमियर लीग (WPL 2023) में लगातार दूसरी जीत दर्ज कर ली है। 7 मार्च की रात को यूपी वॉरियर्स से हुए मुकाबले में 42 रन से विशाल जीत दर्ज की फाइनल की ओर कदम बढ़ा दिया है। डिवाई पाटिल स्टेडियम में हुई इस भिड़ंत में टॉस का सिक्का यूपी की कप्तान एलिसा हीली के पक्ष में गिरा था।
जिसके बाद उन्होंने विपक्षी टीम को पहले बल्लेबाजी करने का न्योता दिया। लेकिन उनके गेंदबाज उम्मीद पर खरा नहीं उतर पाए और दिल्ली ने महज 4 विकेट के नुकसान पर 212 रन का लक्ष्य निर्धारित कर दिया। जिसके जवाब में यूपी की टीम अपने 20 ओवर खेलने के बावजूद सिर्फ 169 रन बनाने में ही कामयाब हो पाई।
लैनिंग, लोनासन और जेमिमा के बूते दिल्ली ने 211 रन बनाए
दिल्ली की ओर से पहले बल्लेबाजी करते हुए शेफाली वर्मा (Shafali Verma) और कप्तान मेग लैनिंग ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी का मुजायरा किया। पावरप्ले के भरपूर फायदा उठाते हुए तेज गति से रन बनाना शुरू किया। पहले विकेट के लिए लैनिंग (Meg Lanning) और वर्मा ने सिर्फ 6.3 ओवर में 67 रन की साझेदारी कर डाली थी। लेकिन शेफाली की पारी किरण नवगिरे के लाजवाब कैच के चलते समाप्त हो गई। लेकिन दूसरे छोर पर मेग लैनिंग ने अपने प्रहार जारी रखे।
महज 40 गेंदों का सामना करते हुए उन्होंने 10 चौके और 3 छक्कों की मदद से 70 रन बनाए। कप्तान का विकेट गिरने के बाद दिल्ली की पारी लड़खड़ाती हुई नजर आई। लेकिन अंत में जेस जोनासन और जेमिमा रोड्रिग्स की विस्फोटक साझेदारी के बूते दिल्ली ने 4 विकेट के नुकसान पर 211 रन बोर्ड पर लगाए। इस साझेदारी में जोनासन ने 20 गेंदों में 43 रन बनाए तो जेमिमा ने 22 गेंदों में 34 रन का योगदान दिया। दोनों ही बल्लेबाज नाबाद भी रहीं थी।
ताहिला मैकग्रा ने खेली लड़ाकू पारी
212 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए यूपी की ओर से शुरुआत तो ताबड़तोड़ कर दी गई थी। सलामी बल्लेबाज और कप्तान एलिसा हीली ने पहली 2 गेंदों पर लगातार 2 चौके जड़कर चेज का आगाज कर दिया था। लेकिन 29 के संयुक्त स्कोर पर उनका विकेट गिरने के बाद मानो विकेट की झड़ी ही लग गई। किरण नवगिरे(2), श्वेता सहरावत(1) और दीप्ति शर्मा(12) बिना कुछ कमाल किए आउट हो गईं।
वॉरियर्स की ओर से सिर्फ ताहिला मैकग्रा ने अपने बूते पर यूपी की उम्मीदों को बनाए रखा। उन्होंने 50 गेंदों का सामना करते हुए 90 रन बनाए। लेकिन दूसरे छोर से किसी और खिलाड़ी का साथ नहीं मिलने पर उनका यह प्रयास व्यर्थ चला गया। यूपी 20 ओवर खेलने के बावजूद सिर्फ 169 रन ही बना सकी।
WPL 2023: दीप्ति शर्मा की यह गलती पड़ी भारी
इसके साथ ही बात की जाए मैच के सबसे बड़े टर्निंग पॉइंट की तो, दीप्ति शर्मा की धीमी बल्लेबाजी यूपी के लिए नासूर साबित हुई। दीप्ति ने अपनी पारी में 20 गेंदों का सामना करते हुए सिर्फ 12 रन बनाए, जिसमें से पहली 8 गेंदों में उनके द्वारा 1 भी रन नहीं बनाया गया था। यहीं से वॉरियर्स की पारी पटरी से उतरती हुई चली गई, जिसे ताहिला मैकग्रा की तूफ़ानी पारी भी जीत की ओर अग्रसर नहीं कर पाई।
यह भी पढ़ें - शेफाली वर्मा ने दिलाई वीरेंद्र सहवाग की याद, तेज गेंदबाज को आगे बढ़कर जड़ा दनदनाता 81 मीटर का SIX, वायरल हुआ VIDEO