हारकर भी RCB ने बिगाड़ दिया मुंबई इंडियंस का खेल, स्मृति मंधाना की एक चाल ने हरमनप्रीत कौर को दिया जोर का झटका
Published - 21 Mar 2023, 01:19 PM

Table of Contents
महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का कारवां अपने अंत की ओर बढ़ रहा है। टूर्नामेंट के ग्रुप चरण के समाप्त होने में कुछ ही मैच बचे हैं। वहीं, लीग स्टेज का 19वां मैच 21 मार्च को नवी मुंबई के डॉ डीवाई पाटिल स्पोर्ट्स अकादेमी में खेला गया। जहां रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर का सामना मुंबई इंडियंस से हुआ। टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए आरसीबी ने निर्धारित 20 ओवरों में 9 विकेट के नुकसान पर 126 रनों का लक्ष्य तय किया। जिसको मुंबई ने लड़ते-झगड़ते 4 विकेट से हासिल कर लिया।
WPL 2023: बल्लेबाजी में फ्लॉप हुई स्मृति की टीम
टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर ने 9 विकेट के नुकसान पर 126 रनों का लक्ष्य निर्धारित किया। इस दौरान टीम का कोई भी बल्लेबाज अच्छी पारी नहीं खेल सका। हालांकि, एलिस पेरी और ऋचा घोष सर्वाधिक रन बनाने वाली बल्लेबाज रहीं। इन दोनों ने 29-29 रन की पारी खेली। उनके अलावा स्मृति मंधाना ने 24 रन बनाए, जबकि हेदर नाइट और कणिका आहूजा ने 12-12 रन का योगदान दिया।
श्रेयका पाटिल और सोभना आशा के बल्ले से 4-4 रन निकले। मेगन और दिशा 2-2 रन की पारी खेल पवेलियन लौटी। मुंबई की ओर से इस्सी वोंग और नेट सीवर ब्रंट ने दो-दो विकेट झटके। साइका इशाक ने एक विकेट निकाला। इनके अलावा अमेलिया कर तीन सफलता हासिल करने के बाद सबसे ज्यादा विकेट लेने वाली गेंदबाज रहीं।
RCB vs MI: 4 विकेट से मुंबई इंडियंस की हुई जीत
जवाब में मुंबई इंडियंस की शुरुआत अच्छी रही। टीम की सलामी जोड़ी हेली मैथ्यूज और यास्तिका भाटिया के बीच पहले विकेट के लिए 53 रनों की अर्धशतकीय साझेदारी हुई। जिसमें से 30 रन का योगदान भाटिया का रहा। हेली 24 रनों की पारी खेलकर आउट हुईं। नेट सीवर ब्रंट ने 13 और कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 2 रन बनाए। पूजा वस्त्रकार 19 रन बनाकर पवेलियन लौटी। अमेलिया कर ने 31 रन बनाकर टीम की मदद की। वहीं, बैंगलोर के लिए मेगन शुट्ट, श्रेयंका पाटिल, एलिस पेरी, शोभना आशा और कणिका आहूजा ने एक-एक विकेट झटकी।
जीतकर भी हरमन की टीम को हुआ बड़ा नुकसान
इसके साथ ही आपको बता दें कि रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के लिए इस हार के साथ ही पहले सीजन (WPL 2023) का सफर खत्म हो गया है। लेकिन उन्होंने जाते-जाते मुंबई इंडियंस को बड़ा झटका दे दिया है। दरअसल, आरसीबी के द्वारा निर्धारित 126 रन के लक्ष्य को 11.2 ओवर में चेज कर मुंबई के पास फाइनल का सीधा टिकट हासिल करने का सुनहरा मौका था। जिसके बाद उन्हें उम्मीद करनी थी कि दिल्ली के खिलाफ शाम को मुकाबला जीत जाए। या फिर दिल्ली की जीत का मार्जिन 40 से अधिक का रहे।
लेकिन यह मुमकिन नहीं हो पाया, ऐसे में 16.3 ओवर में जीतकर अब मुंबई को आस लगानी होगी कि या तो यूपी जीत दर्ज करे या फिर दिल्ली की जीत का मार्जिन 1 रन का रहे। जो की किसी भी सूरत-ए-हाल में संभावना के दायरे से बाहर है।
यह भी पढ़ें: VIDEO: Sophie Devine ने रचा इतिहास, WPL में लगाया सबसे लंबा छक्का, जानें कितना मीटर दूर जा गिरा SIX
Tagged:
WPL 2023 harmanpreet kaur smriti mandhana RCB vs MI 2023 RCB vs MI