20 मार्च को नवी मुंबई के डीवाई क्रिकेट स्टेडियम में महिला प्रीमियर लीग 2023 (WPL 2023) का 18वां मैच खेला गया। जहां पर मुंबई इंडियंस और दिल्ली कैपिटल्स का आमना-सामना हुआ। दिल्ली की कप्तान मेग लेनिंग ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला किया। जिसके बाद एमआई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में 8 विकेट के नुकसान पर 109 रन का टारगेट सेट किया। जिसको दिल्ली की टीम हासिल करने में कामयाब हुई। नतिजन, टीम ने 9 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।
WPL 2023: मुंबई ने रखा 110 रन का लक्ष्य
मुंबई इंडियंस के खिलाफ खेले गए मुकाबले में दिल्ली कैपिटल्स की गेंदबाजों का बोलबाला रहा। उन्होंने अपनी कातिलाना गेंदबाजी से एमआई जैसी टीम को बड़ा स्कोर खड़े करने जैसा काम आसानी से कर डाला। दरअसल, टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए हरमनप्रीत की टीम ने 8 विकेट के नुकसान पर महज 109 रन का स्कोर खड़ा किया। टीम के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाली बल्लेबाज पूजा वस्त्राकर रहीं, जिन्होंने 26 जोड़े।
उनके अलावा कप्तान हरमनप्रीत कौर ने 23, इस्सी वोंग ने 23 और अमनजोत कौर ने 19 रन की पारी खेली। इन बल्लेबाजों को छोड़कर कोई भी बल्लेबाज डबल डिजिट का स्कोर भी हासिल नहीं कर पाया। दिल्ली की ओर से मरिजान कैप, शिखा पांडे और जेस जोनासेन को दो-दो सफलता मिली। अरुंधती रेड्डी ने एक विकेट निकाली।
यह भी पढ़ें: VIDEO: सोफी डिवाइन ने रचा इतिहास, WPL में लगाया सबसे लंबा छक्का, जानें कितना मीटर दूर जा गिरा SIX
MI vs DC: दिल्ली की हुई शानदार जीत
जवाब में दिल्ली की टीम ने इस लक्ष्य को आसानी से अपने नाम कर लिया। सलामी जोड़ी मेग लेनिंग और शेफाली वर्मा ने पहले विकेट के लिए अर्धशतकीय साझेदारी की और संयुक्त रूप से 56 रन बनाए। हेली मैथ्यूज ने वर्मा को आउट कर इस भागीदारी का अंत किया। शेफाली अपनी पारी में 15 गेंदों पर 33 रन बनाने में सफल रहीं। उनके जाने के बाद मोर्चा एलिस कैप्सी ने संभाला और तेजतर्रार बल्लेबाजी करते हुए 17 गेंदों में 5 छक्कों और एक चौके की बदौलत 38 रन बनाए। वहीं, कप्तान ने 32 रन अपने नाम दर्ज किए। परिणामस्वरूप, दिल्ली ने 9 विकेट से मुकाबला अपने नाम किया।