गेंदबाज के 'बॉलिंग एक्शन' में छिपा है मिथुन दा का डांस, VIDEO देखकर आप भी नहीं रोक पाएंगे अपनी हंसी

Published - 21 Jun 2022, 12:57 PM

Viral Video

Worst Cricketer: क्रिकेट वैसे तो बल्लेबाजों का गेम माना जाता है. लेकिन, क्रिकेट की दुनिया में कुछ गेंदबाज ऐसे भी हैं जो, अपनी धारदार गेंदबाजी से बड़े से बड़े बल्लेबाजों के दांत खट्टे करने का दमखम रखते हैं. हालांकि क्रिकेट में कुछ गेंदबाज ऐसे भी हैं जो, अपने बॉलिंग एक्शन को लेकर सुर्खियों में बने रहते हैं.

उसमें एक नाम श्रीलंका के तेज गेंदबाज लथिस मलिंगा का भी है. जिन्होंने अपने बॉलिंग एक्शन से खूब तहलका मचाया. वहीं सोशल मीडिया पर एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है. जिसमें एक गेंदबाज के अजीबो-गरीब बॉलिंग एक्शन ने लोगों के होश उड़ा दिए. आपने देखा क्या यह Video?

सबसे खराब गेंदबाज का 'बॉलिंग ऐक्शन' कुछ ऐसा है

जिस तरह बल्लेबाज अपने पसंदीदा शॉट को लेकर फैंस के बीच चर्चाओं में रहते हैं. ठीक वैसे ही एक गेंदबाज का बॉलिंग एक्शन भी खूब सुर्खियां बटोरता है. यह बात किसी से छिपी नहीं है. श्रीलंका के तेज गेंदबाज लथिस मलिंगा नाम लेते ही लोग समझ जाते हैं. फैंस को बताने की जरूर नहीं पड़ती है. क्योंकि, मलिंगा ने लोगो के जहन में एक अमिट छाप छोड़ी है. जिसे भुलाया नहीं जा सकता है.

वहीं इन दिनों सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. जिसमें एक गेंदबाज अजीबो गरीब बॉलिंग एक्शन के साथ गेंदबाजी करता हुए नजर आ रहा है. हमें यकीन है कि जिसे देखकर आप यह Video देखने के बाद अपनी हंसी नहीं रोक पाएंगे.

Worst Cricketer के कैप्शन ने जीता दिल

Viral Video

इस वीडियों को देखने के बाद भले ही तरह-तरह के विचार आपके मन में तैर रहे हो. इस Video को देखने के बाद आप गेंदबाजी की दुनिया का सबसे खराब क्रिकेटर (Worst Cricketer) भी कह सकते हैं, लेकिन, सच्चाई यह कि क्रिकेट ने इस गेंदबाज की जिंदगी बचाई है. जिसे वह खुलकर इंजॉय कर रहा है. उसे किसी की परवाह नहीं है कि दुनिया उसके बारे में क्या कहेगी.

बता दें कि, George McMenemy के नाम से इस वीडियो को शेयर किया गया है. जार्ज मैकमेनेमी ने इस वीडियो को शेयर करते हुए अपने शब्दों के तीर से दिल जीत लिया. जॉर्ज ने अपने आप को Worst Cricketer मानते हुए लिखा कि,

'दोस्तो मैं मूर्ख हो सकता हूं. मैं वर्ल्ड क्रिकेट में सबसे खराब गेंदबाज भी हो सकता हूं. लेकिन, क्रिकेट ने मेरी जिंदगी बचाई है. इस खेल ने मेरे मेंटर हालात को ठीक किया है और मेरे खुश रहने का जरिया है. मेरी मां स्वर्ग से मुझ पर गर्व कर रही होगी. इस खेल से मैं बहुच प्यार करता हूं'