5 दिग्गज क्रिकेटर जो टी20 फ़ॉर्मेट में कर चुके हैं अपने देश की कप्तानी, आपको शायद ही होगा याद

Published - 12 Jul 2020, 03:11 PM

खिलाड़ी

क्रिकेट हो या फिर कोई अन्य खेल हो उसमें कप्तान का महत्व सबसे अधिक होता है. क्योंकि उन्हें अपने देश की जनता के विश्वास पर भी खरा उतरना होता है. टी20 क्रिकेट जबसे आया हैं तबसे क्रिकेट का रंग रूप ही बदल गया हैं. क्रिकेट की लोकप्रियता टी ट्वेंटी क्रिकेट आने के बाद काफी बढ़ गयी हैं. टी ट्वेंटी एक ऐसा फ़ॉर्मेट हैं जहां कप्तानों का काफी तेजी से फैसले लेने होते हैं.

टी ट्वेंटी क्रिकेट में कप्तानों की असली परिक्षा होती हैं और कुछ कप्तान इस परीक्षा में सफल भी रहें हैं. तो कुछ कप्तान असफल रहें हैं. कभी कभी ऐसा होता है कि टीम के शीर्ष खिलाड़ी को कप्तान की उपस्थिति में कप्तानी करने का मौका मिलता है. जिसमें वो शानदार प्रदर्शन भी करते हैं लेकिन उन्हें कोई याद नहीं रखता.

क्रिकेट में कुछ ही ऐसे पार्ट टाईम कप्तान रहे है जिन्होंने अपने देश के लिए कुछ मैचों में कप्तानी की है और सफलता भी हासिल की हैं. तो आइए आज हम आपको बताते है टी20 आई क्रिकेट में पार्ट टाईम कप्तानी कर चुके हैं ये 5 दिग्गज क्रिकेटर्स के बारें में.

5. अजिंक्य रहाणे

भारतीय क्रिकेट टीम में वैसे तो एक से बढ़कर एक प्रतिभाएं हैं. लेकिन कुछ खिलाड़ी ऐसे भी रहे हैं, जो सदैव अपनी प्रतिभा को मैदान पर बड़ी ही शांति से दिखाकर चले जाते हैं. उनका बल्ला ही उनकी प्रतिभा की गवाही देता है. ऐसे ही एक क्रिकेटर हैं टीम इंडिया के टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे.

शायद आप में से कोई ये जानते होंगे की मौजूदा टेस्ट टीम के उपकप्तान अजिंक्य रहाणे टी20 में भी भारतीय टीम के लिए कप्तानी कर चुके हैं. दरअसल जब भारतीय टीम जिम्बाब्वे दौरे पर गयी थी. तब रहाणे ने जिम्बाब्वे के खिलाफ 2 मैचों में कप्तानी की जिसमें 1 में जीत तो एक में हार मिली.

रहाणे को सभी टेस्ट बल्लेबाज मानते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि रहाणे आईपीएल के एक ओवर में लगातार 6 चौके लगाने वाले क्रिकेटर भी बन चुके हैं. उन्होंने आईपीएल 2012 में राजस्थान रॉयल्स की तरफ से ओपनिंग करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बेंगलौर के तेज गेंदबाज एस. अरविंद के एक ओवर में लगातार 6 चौके जड़ दिए थे.

4. जेम्स ट्रेडवेल

इंग्लैंड क्रिकेट टीम के लाजवाब ऑफ स्पिनर जेम्स ट्रेडवेल ने इंग्लैंड के लिए टेस्ट, वनडे और टी20 तीनों फॉर्मेट में देश के लिए प्रदर्शन किया है. ट्रेडवेल ने साल 2000 में केन्ट के लिए डेब्यू किया था. अपने करियर की समाप्ती पर काउंटी में उन्होंने 613 मुकाबलों में 830 विकेट अपने नाम किए थे. जेम्स ने सितम्बर 2018 में क्रिकेट को अलविदा कह दिया था.

आपको जानकार हैरानी होगी कि हमेशा अपने शांत स्वभाव के लिए मशहूर इस क्रिकेटर ने इंग्लैंड की टी20 टीम की कमान संभाली है. जेम्स ट्रेडवेल इंग्लैंड के लिए साल 2013 में एक टी20 मैच में न्यूजीलैंड के खिलाफ कप्तानी कर चुके हैं. लेकिन दुर्भाग्य से उस मैच का परिणाम नहीं निकल सका.

उन्होंने इंग्लैंड के लिए साल 2010 में अपना डेब्यू किया था. तब से उन्होंने 45 वनडे, 17 टी20 और 2 टेस्ट मुकाबले खेले. साल 2014 में भारत के खिलाफ वो आखिरी बार अंतराष्ट्रीय टी20 मैच खेले. अंतराष्ट्रीय करियर में उन्होंने 78 विकेट चटकाए.

3. काइल मिल्स

न्यूजीलैंड के शानदार तेज गेंदबाज काइल मिल्स अपने 14 बरस के सुनहरे कैरियर में अक्सर शीर्ष दस वनडे गेंदबाजों में रहे और काफी समय तक नंबर एक गेंदबाज रहे. मिल्स ने न्यूजीलैंड के लिये 170 वनडे में 240 विकेट लिए हैं. इसके साथ ही वे न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा विकेट लेने के मामले में दूसरे नंबर पर हैं.

मिल्स से अधिक वनडे विकेट उनके देश के लिये सिर्फ विटोरी ( 297 ) ने लिये हैं. मिल्स ने न्यूजीलैंड के लिए तीन विश्व कप खेले हैं. वह देश के लिये 42 टी20 और 19 टेस्ट भी खेल चुके हैं. इस टीम के पास एक से एक दिग्गज कप्तान रहे हैं. जिनको आप जानते हैं. लेकिन इन सबके बीच न्यूजीलैंड के पूर्व तेज गेंदबाज काइल मिल्स को भी टी20 इंटरनेशनल में कप्तानी करने का मौका मिला है.

अगर सभी प्रारूपों में मिल्स के विकटों की बात करें तो उन्होंने न्यूजीलैंड के लिए 170 वनडे मैचों में 240 विकेट झटके हैं जबकि टेस्ट क्रिकेट में उन्होंने 19 मैचों में 44 विकेट अपने नाम किए हैं. टी-20 क्रिकेट में मिल्स ने 43 विकेट झटके हैं.

2. ब्रैड हैडिन

आस्ट्रेलिया के विकेटकीपर बल्लेबाज ब्रैड हैडिन एडम गिलक्रिस्ट और इयान हिली के बाद हैडिन आस्ट्रेलिया के तीसरे सबसे सफल विकेटकीपर हैं. उन्होंने ऑस्ट्रेलिया के लिए लम्बे समय तक शानदार विकेटकीपिंग की है. सभी उन्हें एक शानदार विकेटकीपर बल्लेबाज मानते हैं. लेकिन क्या आपको पता है कि ब्रैड हैडिन ने ऑस्ट्रेलिया के लिए एक बार कप्तानी भी की है.

दरअसल हैडिन को रिकी पोंटिंग और माइकल क्लार्क की गैरहाजिरी में कप्तानी का मौका मिला. जिसमें उन्होंने 2 मैचों में कप्तानी की तो उनका विनिंग परसेंटेज 50 का रहा. शायद ही ब्रैड हैडिन की कप्तानी किसी को भी याद होगी. हैडिन अब क्रिकेट से सन्यास ले चुकें हैं. वो इस समय टीम के असिस्टेंट कोच के पद पर हैं.

आस्ट्रेलिया के लिए खेले 126 मैचों में हैडिन ने 31.53 की औसत से 3122 रन बनाए हैं. इसमें 16 अर्धशतक और दो शतक शामिल हैं. साथ ही उन्होंने 170 कैच और 11 स्टम्प आउट भी किए.

वीरेन्द्र सहवाग

यूं तो वीरेंद्र सहवाग का नाम क्रिकेट के इतिहास के सबसे विस्फोटक बल्लेबाजों में लिया जाता है. उनके नाम कई शानदार विश्व रिकॉर्ड भी दर्ज हैं. जब-जब वीरेंद्र सहवाग का नाम लिया जाता है तो लोगों के जेहन में तूफान, आंधी और प्रलय जैसे शब्द आते हैं. क्योंकि जब सहवाग किसी गेंदबाज को पीटना शुरू करते थे तो उसको इतना पीटते थे कि वो गेंद डालना ही भूल जाता था.

गेंदबाजों में सहवाग का खौफ इतना था कि उनकी लाइन और लैंथ और गति सब बिगड़ जाती थी. इसी वजह से सहवाग ने क्रिकेट में वो मुकाम हासिल किया जो विरले ही कर पाते हैं. सहवाग क्रिकेट इतिहास में टेस्ट में तिहरा शतक और एकदिवसीय क्रिकेट में दोहरा शतक बनाने वाले पहले और इकलौते खिलाड़ी हैं.

यह सब तो आपको भी ध्यान होगा, लेकिन क्या आपको यह ध्यान है की सहवाग देश के लिए टी20 क्रिकेट में कप्तानी भी कर चुके हैं. दरअसल सहवाग ने 1 दिसंबर 2006 को दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ भारत के लिए टी20 इतिहास के पहले मैच में कप्तानी की और उसमें जीत भी हासिल की थी. इस मैच में भारत ने 6 विकेट से शानदार जीत दर्ज की थी. सहवाग ने इस मैच में 34 रन बनाये थे.

Tagged:

अंजिक्य रहाणे वीरेन्द्र सहवाग