वेस्टइंडीज के सामने धूल फांकते नज़र आई वर्ल्ड इलेवन, झेलनी पड़ी करारी शिकस्त
Published - 01 Jun 2018, 06:07 AM

आईसीसी वर्ल्ड इलेवन और वेस्टइंडीज के बीच गुरुवार (31 मई) को खेले गए चैरिटी मैच में वेस्टइंडीज ने वर्ल्ड इलेवन को 72 रन से हरा दिया. इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज ने वर्ल्ड इलेवन के सामने 200 रनों का पहाड़ जैसे लक्ष्य रखा. जवाब में वर्ल्ड इलेवन की पूरी टीम 127 रनों पर धाराशायी हो गयी. इस मैच में पहले बल्लेबाजी करते हुए विंडीज के बल्लेबाजों के कुल 15 छक्के उड़ाए.
परेरा ने 37 गेंद पर 7 चौकों और 3 छक्कों की मदद से सर्वाधिक 61 रन बनाए. वहीं परेरा के अलावा टीम का कोई दूसरा खिलाड़ी 15 रन तक नहीं पहुंच पाया. वहीं वेस्टइंडीज की ओर से इविन लुविस ने सबसे ज्यादा 58 (26) रन बनाए, जिसमें 5 छक्के और 5 चौके शामिल हैं. वहीं सैमुएल्स 43 (22) और दिनेश रामदीन 44 (25) रन बनाए.
शोएब मलिक और शाहिद अफरीदी को एक-एक विकेट मिला. वहीं वेस्टइंडीड की ओर से केसरिक विलियम्स सफल गेंदबाज रहे. केसरिक विलियम्स ने 3 विकेट झटके तो आंद्रे रसेल और सैमुएल्स बद्री ने 2-2 विकेट अपने नाम किए. वहीं कीमो पॉल और कार्लोस ब्राथवेट को एक-एक विकेट मिला.