आईसीसी विश्व एकादश और वेस्टइंडीज के बीच आज होगी भिडंत, जानिए कब और कहां देख सकेंगे लाइव मैच

Published - 31 May 2018, 08:51 AM

खिलाड़ी

लॉर्ड्स क्रिकेट ग्राउंड में गुरुवार (31 मई) को आईसीसी वर्ल्ड इलेवन और वेस्टइंडीज के बीच मैच खेला जाएगा. इस चैरिटी मैच का लक्ष्य कैरीबियाई क्षेत्र के पांच क्रिकेट स्टेडियमों के नवीनीकरण के लिए फंड इकट्ठा करना है, जो इरमा और मारिया तूफानों के कारण पिछले साल क्षतिग्रस्त हो गए थे.

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान शाहिद अफरीदी को आखिरकार विश्व एकादश टीम का कप्तान नियुक्त किया गया है. उन्हें इंग्लैंड की सीमित ओवरों के कप्तान इयोन मोर्गन के स्थान पर कप्तान बनाया गया है. एक घरेलू मैच के दौरान उंगली पर चोट लगने के कारण मोर्गन विश्व एकादश टीम से बाहर हो गए.

इस मैच में दुनियाभर के कई दिग्गज खिलाड़ी खेलने वाले हैं. जिसमें इंडियन प्रीमियर लीग में जबरदस्त प्रदर्शन करने वाले राशिद खान और दिनेश कार्तिक जैसे खिलाड़ी भी आज रात अपना जलवा दिखा सकते हैं.

बता दें कि अगर आप भी यह टी20 मुकाबला देखना चाहते है तो भारतीय समयानुसार रात 10 बजे से खेला जाने वाला है. यह मैच कई चैनलों पर दिखाया जायेगा. जिसके नाम नीचे क्रमशः दिए गए है.

भारत: Sony Six, Sony Six HD, SonyLiv
पाकिस्तान: PTV Sports
न्यूजीलैंड: Sky Sport NZ
यूएसए: Willow TV
साउथ अफ्रीका: SuperSport
यूके: Sky Sports Cricket (लाइव स्ट्रीमिंग हॉट स्टार पर उपलब्ध)

आईसीसी विश्व एकादश टीम इस प्रकार है : शाहिद अफरीदी (कप्तान, पाकिस्तान), तमीम इकबाल (बांग्लादेश), सैम बिलिंग्स (इंग्लैंड) दिनेश कार्तिक (भारत), राशिद खान (अफगानिस्तान), संदीप लामिचाने (नेपाल), मिशेल मैकलेनगन (न्यूजीलैंड), शोएब मलिक (पाकिस्तान), तिसारा परेरा (श्रीलंका), ल्यूक रोन्ची (न्यू जीलैंड), आदिल राशिद, सैम कुर्रेन, टाइमल मिल्स (तीनों इंग्लैंड) और मोहम्मद शमी (भारत).

वेस्टइंडीज : कार्लोस ब्राथवेट (कप्तान), सैमुएल बद्री, रेयाद एमरिट, आंद्रे फ्लेचर, क्रिस गेल, एविन लेविस, एश्ले नर्स, कीमो पॉल, रोवमान पोवेल, दिनेश रामदीन (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, मार्लोन सैमुएल्स और केसरिक विलियम्स.

Tagged:

शाहिद अफरीदी वेस्टइंडीज