अंग्रेजों ने पाकिस्तान को पीटकर भारत को पहुंचाया फायदा, WTC Points Table में इंग्लैंड की जीत से हुआ बड़ा फेरबदल
Published - 12 Dec 2022, 10:24 AM | Updated - 24 Jul 2025, 05:38 AM

टेस्ट क्रिकेट का रोमांच वर्तमान समय में चरम पर पहुंचता जा रहा है। आईसीसी ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) के जरिए टेस्ट क्रिकेट को एक नया आयाम दिया है। इसी बीच पाकिस्तान और इग्लैंड के बीच तीन मैच और ऑस्ट्रेलिया और वेस्टइंड़ीज के बीच भी इतने ही मैचो की श्रृंखला खेली जा रही है।
इग्लैंड ने पाकिस्तान में मेजबान टीम को आज यानि 12 दिसंबर को हराकर WTC की अंक तालिका में फेरबदल कर दिया है। इस जीत के साथ ही इग्लैंड टीम ने ओवल में खेले जाने वाले फाइनल मुकाबले के लिए अपनी दावदेरी मजबूत कर दी है। आईए जानते हैं इस लेख के जरिए कि विश्व टेस्ट चैम्पियन के फाइनल में कौन-सी दो टीमे जगह बनाने में कामयाब हो सकती है।
इग्लैंड ने जीती टेस्ट सीरीज
पाकिस्तान और इग्लैंड के बीच तीन मैचो की टेस्ट श्रृंखला खेली जा रही है। इंग्लैंड टीम ने 2-0 की अजेय बढ़त के साथ इस सीरीज पर कब्जा कर लिया है। इग्लैंड ने दूसरे मुकाबले में पाकिस्तान को 26 रनो से धूल चटाई। इस मुकाबले में मेहमान टीम ने मेजबान टीम के सामने 355 रनों का टारगेट रखा था। इसका पीछा करने उतरी पाक की टीम 10 विकेट खोकर महज 328 रन ही बना सकी। इंग्लिश गेंदबाजों के आगे पाकिस्तान के बल्लेबाज घुटने टेकते हुए दिखाई दिए।
इस जीत के साथ ही इग्लैंड ने विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप की अंक तालिका (World Test Championship) में उथल-पुथल मचा कर रख दी है। उनकी इस जीत के साथ ही भारतीय टीम के लिए फाइनल मुकाबला खेलने की उम्मीदों को भी मजबूती मिली है। वहीं इंग्लिश टीम पाकिस्तान से आगे निकल चुकी है।
अंक तालिका में हुआ फेरबदल
एक तरफ जहां ऑस्ट्रेलियाई टीम ने कैरेबियाई टीम को 2-0 से करारी मात दी है। वहीं दूसरी तरफ इंग्लैंड ने पाकिस्तान की सरजमीं पर उन्हें 2-0 की करारी शिकस्त दी। उनकी इस जीत के साथ ही अंक तालिका का गणित रोमांचक हो गया है, आईसीसी की विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) की अंक तालिका में आस्ट्रेलिया 75 प्रतिशत अंक के साथ पहले पायदान पर बनी हुई है।
दूसरे स्थान पर दक्षिण अफ्रीका 60 प्रतिशत अंक के साथ मौजूद है, श्रीलंका 53.33% के साथ तीसरे और भारत 52.08 प्रतिशत के साथ चौथे स्थान पर काबिज है। इसी बीच दूसरे टेस्ट मुकाबले में हार के साथ पाकिस्तान की टीम को अंक तालिका में एक पायदान का नुकसान हुआ है। इग्लैंड टीम 44.44 के साथ पांचवे और पाकिस्तान 42.42 प्रतिशत अक के साथ अंक तालिका में नीचे खिसक गई है।
इस लिस्ट में ऑस्ट्रेलियाई टीम फाइनल में लगभग प्रवेश कर चुकी है। अभी कंगारू टीम को 6 मुकाबले और खेलने हैं। यदि वह इन मुकाबलों को जीतने मे कामयाब हो जाती है तो वह फाइनल में प्रवेश कर जाएगी। इसी बीच भारत को भी अभी 6 ही मुकाबले खेलने है। अगर भारत बांग्लादेश को 2-0 और ऑस्ट्रेलिया को 4-0 से हराने में कामयाबी हासिल कर लेती है तो उसके 70 प्रतिशत से कम हो जाएंगे और फाइनल के लिए अपनी दावेदारी मजबूत कर लेगी।
Tagged:
Pakistan Cricket Team PAK vs ENG England Cricket Team POINTS TABLE world test championship