इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल यानी आईसीसी ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) के फाइनल मुकाबले के वेन्यू को लेकर बड़ा ऐलान किया गया है. साल 2023 से 2025 में होने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइल मुकाबले के लिए अभी से ही वेन्यू पर मोहर लगा दी गई है. जिसके लिए आईसीसी बोर्ड ने WTC के फाइनल्स के आयोजन को भी मंजरी दे दी है. चलिए आपको बताते हैं कब और कहां खेले जाएंगे WTC फाइनल्स के मुकाबले?
इस मैदान पर होंगे World Test Championship के फाइनल्स
पिछली बार की तरह इस बार भी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप (World Test Championship) का आयोजन जून के महीने में खेले जाने की आशंका है. जिसके लिए इंटरनेशनल क्रिकेट काउंसिल ने साल 2023 से 2025 में खेले जाने वाले वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल मुकाबले के लिए वेन्यू की पुष्टि कर दी है.
साल 2023 में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल लॉर्ड्स के ऐतिहासिक मैदान पर खेला जाएगा. जबकि साल 2025 में होने वाले तीसरे चक्र का फाइनल मुकाबला भी लॉर्ड्स के मैदान पर ही खेला जाएगा. वहीं आईसीसी जल्द फ्यूचर टूर प्रोग्राम यानी FTP जारी करेगी, जिसमें इसकी पुष्टि होगी कि इसका आयोजन किस महीने में होगा?
टीम इंडिया की World Test Championship में कैसे होगी एंट्री?
विराट कोहली की कप्तानी में टीम इंडिया का विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप (World Test Championship) का खिताब जीतने का सपना अधूरा रह गया था, तो क्या अब रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया को दोबारा फाइनल में एंट्री मिल पाएगी. बता दें कि, पिछले साल जून में विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप के पहले चक्र (2019-2021) का फाइनल साउथैम्पटन में खेला गया था. जिसमें भारत को न्यूजीलैंड के हाथों हार का सामना करना पड़ा था.
अब विश्व टेस्ट चैम्पियनशिप का फाइनल जून 2023 में खेला जाएगा. क्या टीम इंडिया इस बार फाइनल में पहुंच पाएगी? ये सवाल आपके मन में भी चल रहा होगा. चलिए समझने की कोशिश करते हैं कि टीम इंडिया कैसे फाइनल में एंट्री कर सकती है? टीम इंडिया आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैम्पियनशिप के पॉइंट्स टेबल में 52.08 पर्सेंटेज पॉइंट्स के साथ चौथे स्थान पर है.
टीम इंडिया अब तक चार सीरीज खेल चुकी है. अब उसे बांग्लादेश से 2 और अगले साल फरवरी-मार्च में ऑस्ट्रेलिया से 4 टेस्ट खेलने हैं. भारत को फाइनल की उम्मीदें बनाए रखने के अपने बचे हुए सभी टेस्ट मैचों को जीतना बहुत जरूरी होगा. भारत अगर एक भी मैच हारता है तो, फैंस की उम्मीदों को धक्का लग सकता है और दूसरी बार फाइनल में पहुंचने सपना टूट सकता है.