World Test Championship: आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 (ICC World Test Championship 2023-25) के फाइनल मुकाबले का समय अब नजदीक आता जा रहा है। कुछ ही महीनों बाद WTC का नया चैंपियन मिल जाएगा
इस बार भारत के साथ ऑस्ट्रेलिया फाइनल के लिए क्वालिफाई करती हुई दिखाई दे रही है। कांगारुओं के सामने एक बार फिर भारत है जो इस समय प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर हैं। ऐसे में फैंस को लग रहा है कि इस बार भारत और ऑस्ट्रेलिया (IND vs AUS) के बीच WTC फाइनल मुकाबला खेला जाएगा। लेकिन आईसीसी के नंबर गेम के चलते सब कुछ बदल सकता है।
यह भी पढ़ेंः दिलीप ट्रॉफी में संजू सैमसन की एक गलती पूरी टीम पर पड़ी भारी, 40 रन की पारी भी नहीं बचा पाई अय्यर की इज्जत
World Test Championship में अभी इन टीमों से भिड़ेगा भारत
- टीम इंडिय को आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के साइकल में अभी कुल 10 मैच खेलने हैं। भारतीय टीम को 2 मैच बांग्लादेश के खिलाफ, 3 मैच न्यूजीलैंड और 5 मैच ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बॉर्डर-गावस्कर ट्रॉफी (Border Gavaskar Trophy) के तहत ऑस्ट्रेलिया में खेलना है।
- भारतीय टीम को अगर फाइनल में प्रवेश करना है तो इन 10 मे से 5 मुकाबले अपने नाम करने होंगे।
- भारतीय टीम अगर अपने सभी 10 मैच जीत जाती है, तो टीम इंडिया का जीत प्रतिशत 85.09 का हो जाएगा और भारतीय टीम नंबर 1 पर बनी रहेगी, लेकिन अगर भारतीय टीम 5 मैच जीत जाती है दूसरी टीमें भारत के सामने चुनौती खड़ी कर सकती है।
न्यूजीलैंड के पास भी के World Test Championship के फाइनल में पहुंचने का मौका
- भारत और ऑस्ट्रेलिया के बाद न्यूजीलैंड आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2023-25 के पॉइंट टेबल (WTC Points Table) में तीसरे स्थान पर है।
- फाइनल मुकाबले से पहले न्यूजीलैंड को अभी 8 टेस्ट मैच खेलने हैं। अगर कीवी टीम अपने इन सभी मुकाबलों को जीत लेती है तो 78.57 जीत प्रतिशत के साथ न्यूजीलैंड भारत या ऑस्ट्रेलिया की जगह फाइनल के लिए क्वालिफाई कर सकती है।
ऑस्ट्रेलिया ऐसे कर सकता है क्वालिफाई
आईसीसी (ICC) के गणित के आधार पर ऑस्ट्रेलिया को भारत के खिलाफ 5 और श्रीलंका के खिलाफ 2 टेस्ट मैच खेलने हैं। अगर कंगारू इन सभी मैचों को जीत पाने में कामयाब होते हैं तो वे सीधे WTC फाइनल के क्वालिफाई कर सकते हैं। लेकिन अगर भारत बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी में बड़ा उलटफेर कर देती है ऑस्ट्रेलिया के मुश्किल खड़ी हो सकती है।
यह भी पढ़ेंः बांग्लादेश टी20 सीरीज के लिए नए उपकप्तान का ऐलान, गंभीर ने अपने फेवरेट को चुना नया वाइस कैप्टन