World Test Championship 2021-23: अंक तालिका में हुआ उलटफेर, न्यूजीलैंड से 1-0 से सीरीज जीतने के बाद इस स्थान पर पहुंचा भारत

author-image
Amit Choudhary
New Update
सुनील गावस्कर ने इंग्लैंड से होने वाली टेस्ट सीरीज पर दिया बयान, कहा- भारतीयों को चिंता करने की जरूरत नहीं

IND vs NZ 2021: भारत और न्यूजीलैंड के बीच हुए 2 टेस्ट मैचो की सीरीज के दुसरे और आखिरी मुकाबलें में भारतीय टीम ने विराट कोहली (Virat Kohli) की कप्तानी में न्यूजीलैंड को 372 रनों के एक भारी अंतर से हराते हुए सीरीज पर कब्ज़ा कर लिया. भारतीय टीम की इस शानदार जीत के बाद वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 (World Test Championship 2021-23) के अंक तालिका में भी कुछ बदलाव देखने को मिले हैं.

इससे पहले टीम इंडिया ने रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की कप्तानी में 3 मैचो की टी20 सीरीज में भी न्यूजीलैंड का सुपड़ा साफ़ कर दिया था. पहले टी20 और अब टेस्ट सीरीज में जीत हासिल कर भारतीय टीम ने T20 World cup 2021 में मिली हार का भी बदला ले लिया.

World Test Championship 2021-23 के अंक तालिका में भारतीय टीम की स्थिति

World Test Championship 2021-23

भारतीय टीम ने मुंबई टेस्ट में न्यूजीलैंड को 372 रनों से हरा दिया है. इस जीत के साथ ही भारत के 42 पॉइंट्स हो गए हैं.  और टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 (World Test Championship 2021-23) के अंक तालिका में अपनी स्थिति मजबूत कर ली है. हालांकि, वह जीत प्रतिशत के आधार पर अब भी तीसरे नंबर पर है.

टीम इंडिया ने वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप 2021-23 (World Test Championship 2021-23) के तहत अभी तक कुल 6 मुकाबलें खेले हैं, जिसमे उन्होंने 3 मुकाबलें जीते हैं. 1 में हार मिली है तो वही बाकी के 2 मुकाबलें ड्रा पर समाप्त हुए है. भारतीय टीम का जीत प्रतिशत 58.33 है. इस लिस्ट में पहले स्थान पर श्रीलंकन टीम हैं. जिन्होंने अभी तक केवल 1 ही मुकाबला खेला हैं और जीत हासिल की हैं. तो वही दुसरे स्थान पर पाकिस्तान की टीम हैं.

आईसीसी ने पॉइंट्स सिस्टम में किया है बदलाव

हर मैच के अंक
जीत 12 100 %
टाई 6 50 %
ड्रॉ 4 33.33 %
हार 0 0 %

इस बार आईसीसी (ICC) ने World Test Championship 2021-23 पॉइंट्स सिस्टम में थोड़ा बदलाव किया है। इस बार मैच जीतने पर 12 अंक दिए जाएंगे. मैच टाई होने पर 6, ड्रॉ होने पर 4 और हारने पर कोई अंक नहीं मिलेगा. वहीं परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स की बात करें तो जीतने पर 100, टाई पर 50, ड्रॉ रहने पर 33.33 और हारने पर कोई पॉइंट्स नहीं मिलेगा. टीमों को परसेंटेज ऑफ पॉइंट्स के आधार पर तय किया जाएगा. टीमों का आकलन पर्संटेज ऑफ पॉइंट्स (PCT) के हिसाब से होगा. हर ओवर शॉट करने पर टीमों को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अंकों में से एक अंक काटा जाएगा. 

World Test Championship 2021-23 पॉइंट्स टेबल

टीम मैच जीत हार ड्रॉ N/R पेनल्टी ओवर अंक PCT
श्रीलंका 1 1 0 0 0 0 12 100.00
पाकिस्तान 3 2 1 0 0 0 24 66.66
भारत 6 3 1 2 0 2 42 58.33
वेस्टइंडीज 3 1 2 1 0 0 12 33.33
न्यूजीलैंड 1 0 0 1 0 0 4 33.33
इंग्लैंड 4 1 2 1 0 2 14 29.17
बांग्लादेश 1 0 1 0 0 0 00 00.00
Virat Kohli icc Rohit Sharma IND vs NZ 2021 World Test Championship 2021-23