6,6,6,6,6,4,4,4,4.... इंटरनेशनल टी20 मैच में पहली बार बना 517 रन का वर्ल्ड रिकॉर्ड, बल्लेबाजों ने उड़ाए 46 चौके और 35 छक्के

Published - 07 Sep 2025, 02:49 PM | Updated - 07 Sep 2025, 03:21 PM

T20 International , West Indies vs South Africa , South Africa team , Kagiso Rabada

T20 International: टी20 क्रिकेट अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट का सबसे छोटा प्रारूप है। ताबड़तोड़ क्रिकेट में रनों का अंबार देखने को मिलता है। अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में रनों का ऐसा ही अंबार तब देखने को मिला, जब एक ही मैच में 517 रन बने।

इस दौरान मैदान में चौकों-छक्कों की बरसात हो गई। गेंदबाज बल्लेबाजों से आउट होने की गुहार लगाते नजर आए। लेकिन बल्लेबाजों ने गेंदबाजों की जमकर धुनाई की और विश्व रिकॉर्ड बना डाला। अब ऐसा किस मैच में हुआ, आइए आपको विस्तार से जानकारी देते हैं।

T20 International में पहली बार बने 517 रन

दरअसल, दो साल पहले 2023 में सेंचुरियन स्टेडियम में वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच तीन मैचों का टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20 International) मैच हुआ था। यह मैच गेंदबाजों की धुनाई और बल्लेबाजों की धमाकेदार बल्लेबाजी के लिए मशहूर है।

दूसरे टी20 मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए रनों का पहाड़ खड़ा कर दिया। उन्होंने 258 रन बनाए। किसी ने सोचा भी नहीं था कि वेस्टइंडीज हारते हुए इतने रन बनाएगी। लेकिन ऐसा हुआ।

हाई स्कोरिंग मैच में वेस्टइंडीज की हार

हैरानी की बात यह है कि इस टी20 मैच (T20 International) में दक्षिण अफ्रीका ने वेस्टइंडीज द्वारा रखे गए जीत के लक्ष्य को महज 7 गेंद शेष रहते, सिर्फ 4 विकेट खोकर हासिल कर लिया। उन्होंने 4 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाए।

इस तरह दोनों टीमों ने पूरे मैच में कुल 517 रन बनाए। सेंचुरियन टी20 मैच में कुल 13 गेंदबाजों ने गेंदबाजी की।

ये भी पढिए : पाकिस्तान के साथ 2 टेस्ट, 3 वनडे और 3 टी20 मैचों की सीरीज खेलने के लिए तैयार हुई टीम, सालों बाद करेगी अब PAK का दौरा

गेंदबाजों का इकॉनमी रेट 10 से ऊपर रहा

इनमें से 12 गेंदबाजों का इकॉनमी रेट 10 प्रति ओवर से ज्यादा रहा। कगिसो रबाडा एकमात्र ऐसे गेंदबाज रहे जिनका इकॉनमी रेट 10 प्रति ओवर से कम रहा। मार्को जेनसन और मगाला ने अपने 4 ओवरों में 50 से ज्यादा रन दिए। इस मैच (T20 International) में कई हैरतअंगेज आंकड़े देखने को मिले।

पहली बार बना 500 रनों का रिकॉर्ड

इस टी20 मैच (T20 International) में दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज की टीमों ने मिलकर 517 रन बनाए। यह पहला टी20 मैच है जहाँ दोनों टीमें 500 के आंकड़े तक पहुँचीं। इससे पहले 515 रनों का रिकॉर्ड मुल्तान सुल्तांस और क्वेटा ग्लैडिएटर्स के नाम था।

लेकिन वह एक पीएसएल मैच था। दक्षिण अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच इस मैच में कुल 35 छक्के लगे। यह किसी भी टी20 अंतरराष्ट्रीय मैच में एक रिकॉर्ड है। इस मैच में कुल 46 चौके लगे।

15 गेंदों में अर्धशतक

वेस्टइंडीज के लिए जॉनसन चार्ल्स ने 46 गेंदों में 118 रन बनाए। लेकिन क्विंटन डी कॉक का शतक उनकी पारी पर भारी पड़ गया। क्विंटन डी कॉक और उनके सलामी जोड़ीदार रीज़ा हेंड्रिक्स ने दक्षिण अफ्रीका की जीत में अहम भूमिका निभाई।

डी कॉक ने 44 गेंदों में 100 रन बनाए। इस पारी(T20 International) में 9 चौके और 8 छक्के शामिल थे। डी कॉक ने इस मैच में सिर्फ़ 15 गेंदों में अर्धशतक जड़ा।

पावरप्ले में 102 रन

वेस्टइंडीज़ द्वारा दिए गए लक्ष्य का पीछा करते हुए, एक मज़बूत शुरुआत की ज़रूरत थी। डी कॉक और हेंड्रिक्स ने पहले विकेट के लिए 152 रन जोड़े। उन्होंने पावरप्ले में 102 रन बनाए। यह टी20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में पावरप्ले में किसी भी टीम द्वारा बनाए गए सर्वाधिक रन हैं।

वेस्टइंडीज़ के रिकॉर्ड छक्के: वेस्टइंडीज़ ने इस मैच में कुल 22 छक्के लगाए। उन्होंने एक टी20 अंतरराष्ट्रीय (T20 International) मैच में सर्वाधिक छक्कों के रिकॉर्ड की बराबरी कर ली।

ये भी पढिए : चोटिल संजू सैमसन का कोच गंभीर ने खोज निकाला रिप्लेसमेंट, अब ये करेगा एशिया कप में टीम इंडिया के लिए विकेटकीपिंग

Tagged:

KAGISO RABADA South Africa team t20 international West Indies vs South Africa
Nishant Kumar

मैं निशांत कुमार, एक समर्पित क्रिकेट विशेषज्ञ, कंटेंट राइटर और पेशे से पत्रकार हूँ। पत्रकारिता का मे... रीड मोर

यह रिकॉर्ड वेस्टइंडीज और दक्षिण अफ्रीका के बीच 2023 में सेंचुरियन स्टेडियम में हुए T20 इंटरनेशनल मैच में बना, जहाँ दोनों टीमों ने मिलकर कुल 517 रन बनाए।

इस मैच में वेस्टइंडीज ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 258 रन बनाए। जवाब में, दक्षिण अफ्रीका ने 4 विकेट के नुकसान पर 259 रन बनाकर लक्ष्य हासिल कर लिया।