4 खिलाड़ी जिन्होंने मैच में कैच छोड़कर अपने हाथों से देश को हराया विश्व कप

Published - 29 Aug 2020, 02:00 PM

खिलाड़ी

देश के लिए खेलना हर टीम के किसी भी खिलाड़ी का सपना होता हैं. मगर देश के लिए वही खेलता है जिसके अंदर अलग ही क्लास पाई जाती है. पूरे विश्व में अभी तक मात्र 12 विश्व कप खेले गए है जिसमे ऑस्ट्रेलिया ने 5 बार ख़िताब अपने नाम किया है.

वही भारत टीम ने दो बार विश्व कप अपने नाम किया हैं. मगर गौर करने की चीज़ है कि भारतीय टीम को दूसरे विश्व कप को जीतने के लिए काफी लंबे समय तक इंतज़ार करना पड़ा था. लेकिन जब भारतीय टीम ने अपना दूसरा विश्व कप अपने नाम किया था. तब उस समय टीम के कप्तान महेद्र सिंह धोनी थे.

लेकिन विश्व कप के दौरान कुछ ऐसा हो जाता है कि देश की बड़ी-बड़ी टीमों को अपना विश्व कप हारना पड़ जाता हैं. तो आज हम इस आर्टिकल के जरिए बताते है कि वो 4 कौन से मौके है जब खिलाड़ियों ने कैच छोड़ अपने देश के लिए विश्व कप छोड़ा.

1. शेन वाटसन कैच विरुद्ध पाकिस्तान

साल 2015 न्यूज़ीलैंड और ऑस्ट्रेलिया में संयुक्त रूप से वर्ल्ड कप खेला गया था. जहा उस टूर्नामेंट के तीसरे क्वार्टरफाइनल में पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया एक-दूसरे के सामने थे. वही पाकिस्तान ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 213 रन बनाकर ऑस्ट्रेलियाके सामने रखे.

लेकिन 214 का रनों का लक्ष्य पूरा करना ऑस्ट्रेलिया के लिए आसान बात नहीं थी. तो वही इस मैच के दूसरी इनिंग में ऑस्ट्रेलिया ने 59 रनों पर अपने तीन विकेट खो दिए थे. वही शेन वाटसन ऑस्ट्रेलिया को संभाले हुए थे. उसी दौरान उन्होंने पाकिस्तान के गेंदबाज वहाब रियाज की गेंद पर ऊचा शॉट लगा दिया.

लेकिन गनीमत ये रही कि पाकिस्तान के खिलाड़ी राहत अली ने उनका कैच छोड़ दिया और फिर उसके बाद शेन वाटसन ने 64 रनों की पारी खेलते हुए. पाकिस्तान के मुह से विश्व कप छीन लिया और विश्व कप अपने नाम कर टीम को जिताया.

2. एडम गिलक्रिस्ट कैच विरुद्ध श्रीलंका

जब 2007 का विश्व कप वेस्टइंडीज में हुआ था. तो उस पूरे टूर्नामेंट भारतीय टीम के लिए भी उतना ही जरुरी था जितना की सभी टीम के लिए. लेकिन भारतीय टीम के दर्शकों के लिए हैरानी की बात जब सामने आई. जब बंग्लादेश ने भारतीय टीम को हरा दिया.

जहा ऑस्ट्रेलिया और श्रीलंका के बीच विश्व कप का फाइनल मैच खेला गया था. लेकिन इस मैच के दौरान श्रीलंका ने पहले बल्लेबाजी की, इसके बाद ऑस्ट्रेलिया की टीम की तरफ से बल्लेबाजी करने आए गिलक्रिस्ट ने 31 रन पर हवा में एक शॉट खेला.

लेकिन उस दौरान ये गनीमत रही दिलहारा ने एडम गिलक्रिस्ट का छोड़ दिया. उसके बाद जो हुए उसे देखकर के तो श्रीलंका की टीम खुद सदमे में थी. गिलक्रिस्ट ने अच्छी पारी खेलते हुए मैच के साथ-साथ विश्व कप को भी जीत लिया.

3. मार्टिन गुप्टिल कैच विरुद्ध वेस्टइंडीज

न्यूज़ीलैंड टीम के मार्टिन गुप्टिल ने ना जाने अपनी टीम को कितने मैच जिताए हैं. अपनी टीम के शानदार बल्लेबाज जिसने अपनी टीम के लिए बहुत मैच खेले है. साथ ही उन्होंने गेंदबाजी में बहुत ही शानदार करिश्मा किया हैं. उन्होंने अपनी स्पिन गेंदबाजी से बड़े-बड़े बल्लेबाजों को चक्कर में डाला है.

साल 2015 में क्वार्टरफाइनल मैच न्यूज़ीलैंड और वेस्टइंडीज के बीच खेला गया था. जिसमे मार्टिल गुप्टिल का कैच वेस्टइंडीज के खिलाड़ी सैमुल्स ने छोड़ दिया था. जिसके बाद मार्टिल ने धाकड़ बल्लेबाजी करते हुए. टीम को एक शानदार जीते दिलाई.

इस मैच के दौरान उनकी टीम ने 273 रन बनाए थे. जिसके बाद वेस्टइंडीज को हार का सामना करना पड़ा था. लेकिन इतने अच्छे प्रदर्शन के बाद मार्टिल गुप्टिल का नाम बड़े बल्लेबाजों में गिना जाने लगा. जो अपने आप में बहुत ही बड़ी बात थी.

4. सचिन तेंदुलकर विरुद्ध पाकिस्तान

भारतीय टीम के मास्टर ब्लास्टर बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर जिसको विश्व में लोग क्रिकेट के भगवान के नाम से भी जाने जाते है. साल 2011 जो देश के हर व्यक्ति के लिए शानदार साल था और उस टूर्नामेंट में भारतीय टीम और पाकिस्तान टीम आमने-सामने थी.

जिसमे भारतीय टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 141 रनों पर अपने 3 विकेट खो दिए थे. लेकिन उसके बाद आए सचिन तेंदुलकर ने टीम को बहुत अच्छे तरीके से संभाला और टीम के लिए एक शानदार बल्लेबाजी की. इस मैच के दौरान सचिन के कई मैच छूटे.

इसका खामियाजा पाकिस्तान को उठाना ही पड़ा. जब भारतीय टीम ने उस विश्व कप में सबसे शानदार जीत हासिल की और विश्व कप अपने नाम किया. ऐसे ही सचिन तेंदुलकर को क्रिकेट भगवान नहीं कहा जाता है. क्योंकि उन्होंने कई बड़े मुकाम अपने नाम किए है.

Tagged:

एडम गिलक्रिस्ट सचिन तेंदुलकर मार्टिन गुप्टिल शेन वाटसन