"उन्हें ठीक होने में 6 महीने..." जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर फिजियो ने दिया अपडेट, चैंपियंस ट्रॉफी से पहले लगा झटका
Published - 10 Jan 2025, 08:46 AM

Table of Contents
बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में इंजर्ड हुए भारतीय तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) ने फैंस समेत टीम प्रबंधन की टेंशन बढ़ा रखी है। सिडनी में ऑस्ट्रेलिया के साथ खेले गए पांचवें और आखिरी मुकाबले में उन्हें पीठ की समस्या से जूझना पड़ा था, जिसकी वजह से वह मैच में सिर्फ दस ओवर ही डाल सके। इस चोट की वजह से उनके चैंपियंस ट्रॉफी 2025 का हिस्सा बनने पर सवालिया निशान लग गया है। वहीं, अब वर्ल्ड कप विनिंग टीम के फिजियो ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) की फिटनेस पर बड़ा बयान दिया है।
जसप्रीत बुमराह की इंजरी पर आया बड़ा अपडेट
ऑस्ट्रेलिया में आयोजित हुए बॉर्डर गावस्कर ट्रॉफी 2024-25 में जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) का प्रदर्शन लाजवाब रहा था। अपनी करिश्माई गेंदबाजी से उन्होंने कंगारू टीम पर जमकर कहर बरपाया। लेकिन लगातार गेंदबाजी के कारण सिडनी टेस्ट में उनकी पीठ में दिक्कत हो गई थी, जिसकी वजह वह सिर्फ दस ओवर ही गेंदबाजी कर सके और फिर उन्हें मैदान छोड़कर बाहर जाना पड़ा। मैच के तीसरे दिन भी वह गेंदबाजी करने नहीं आ सके थे, जिसके बाद उनके चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में खेलने पर संशय बन गया है।
चैंपियंस ट्रॉफी से हो सकते हैं बाहर?
वहीं, अब पूर्व भारतीय ट्रेनर रामजी श्रीनिवासन ने जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) इंजरी पर अपडेट देते हुए कहा कि यदि उन्हें तनाव फ्रैक्चर से संबंधित ग्रेड 1 से ग्रेड 3 की चोट है, तो उन्हें ठीक होने में एक से छह महीने तक का समय लग सकता है। उन्होंने टाइम्स ऑफ इंडिया के साथ बातचीत करते हुए कहा,
“अगर यह सिर्फ़ ऐंठन है, तो वह फिट होना चाहिए. वास्तव में, वह घर वापस जाने के लिए फ्लाइट में चढ़ने से पहले ही ठीक महसूस कर रहा होगा. लेकिन मैं इसके बारे में इतना निश्चित नहीं हूं. चोट तनाव से संबंधित है जो बहुत ज़्यादा क्रिकेट खेलने का रिजल्ट है. अगर यह तनाव फ्रैक्चर से संबंधित ग्रेड 1 से ग्रेड 3 की चोट के बीच है तो इसे ठीक होने में एक से छह महीने तक का समय लग सकता है.”
जसप्रीत बुमराह की तारीफ़ों के बांधे पुल
श्रीनिवासन का मानना है कि जसप्रीत बुमराह (Jasprit Bumrah) भारतीय टीम के लिए किसी खजाने से कम नहीं हैं। टीम को उनसे सावधान रहना चाहिए। पूर्व ट्रेनर ने कहा,
“बुमराह एक खजाना हैं और उन्हें सावधानी से संभाला जाना चाहिए. चैंपियंस ट्रॉफी दुनिया का अंत नहीं है. अगर थोड़ा भी संदेह है, तो उन्हें टीम में नहीं होना चाहिए. लगातार पांच टेस्ट मैच उन्होंने अपने क्रिकेट करियर में कभी नहीं खेले हैं.”
यह भी पढ़ें: तिलक वर्मा की तूफानी पारी, 14 चौके, 10 छक्के, 67 गेंदों पर 151 रन, सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में मचाया तहलका
यह भी पढ़ें: पृथ्वी शॉ का धमाका, 61 गेंदों में 134 रन की खेली पारी, सैयद मुश्ताक ट्रॉफी में गेंदबाजों की उड़ाई धज्जियां
ऑथर के बारे में

मानवी नौटियाल एक उत्साही और अनुभवी स्पोर्ट्स जर्नलिस्ट हैं, जिन्हें खेलों की दुनिया से गहरा लगाव है।... रीड मोर