टीम इंडिया ने न्यूजीलैंड से छीना नंबर-1 का ताज, पाकिस्तान टीम को भी दिया बड़ा झटका, टॉप-5 में इन टीमों ने बनाई जगह
Published - 13 Jan 2023, 07:06 AM

World Cup Super League: भारत इस साल वनडे वर्ल्ड कप 2023 की मेजबानी करने जा रहा है. उससे पहले टीम इंडिया लगातार शानदार प्रदर्शन कर रही है. भारत और श्रीलंका के बीच 3 वनडे मैचों की सीरीज का दूसरा मुकाबला कोलकाता में खेला गया. इस मुकाबले को भारतीय टीम में 4 विकेट से जीत लिया और इसी के साथ टीम इंडिया ने सीरीज पर 2-0 से अजेय बढ़त बना ली है. इस मैच में मिली जीत के बाद भारत ने ICC Men's Cricket World Cup Super League न्यूजीलैंड को पछाड़ते हुए बादशाहत कायम कर ली है.
वर्ल्ड कप सुपर लीग में भारत बना नंबर-1
भारत ने श्रीलंका को तीन मैच की वनडे सीरीज के दूसरे मुकाबले में हराकर वर्ल्ड कप सुपर लीग (World Cup Super League ) की प्वाइंट्स टेबल में वापस पहला स्थान हासिल कर लिया है. जिसके बाद न्यूजीलैंड की टीम दूसरे पायदान पर खिसक गई है. बता दें कि श्रीलंका को हराने के बाद टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 सुपर लीग प्वाइंट्स टेबल में 149 अंक के साथ पहले पायदान पर हैं, जबकि न्यूजीलैंड 140 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है.
पाकिस्तान और न्यूजीलैंड के बीच 3 मैचों की वनडे सीरीज खेली जा रही है. अगर न्य़ूजीलैंड की टीम अंतिम और आखिरी मुकाबले में पाकिस्तान के पटखनी दे देती है तो वह तो वह एक बार फिर इस लिस्ट में नंबर 1 पर पहुंच जाएगी, वहीं अगर पाकिस्तान यह मैच जीतता है तो वह 140 अंकों के साथ न्यूजीलैंड की बराबरी कर सकता है.
वनडे वर्ल्ड कप 2023 के लिए इन 7 टीमों ने किया क्वालीफाई
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/01/ODI-World-Cup-1024x512.jpg)
इस साल भारत में खेले जा नाने वाला वनडे विश्व कप काफी रोमांचित होने जा रहा है. क्योंकि भारत को भारत में हराना किसी भी टीम के लिए आसान नहीं होने वाला है. ऐसे में इस विश्व कप के लिए अभी तक 7 टीमों ने क्वालीफाई कर कर लिया हैं.भारत, न्यूजीलैंड, पाकिस्तान, इंग्लैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश और अफगानिस्तान समेत कुल 7 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है.
बात प्वाइंट्स टेबल की अन्य टीमों की करें टीम इंडिया के वर्ल्ड कप 2023 सुपर लीग प्वाइंट्स टेबल में 149 अंक के साथ पहले पायदान पर हैं, जबकि न्यूजीलैंड 140 अंकों के साथ दूसरे पायदान पर है. तीसरे पर पाकिस्तान (130) और इंग्लैंड 125 अंकों के साथ चौथे, ऑस्ट्रेलिया और बांग्लादेश 120 प्वॉइंट्स के साथ क्रमश: पांचवे व छटे स्थान पर हैं.
इस सूची में अफगानिस्तान 115 प्वाइंट्स के साथ 7वें पायदान पर हैं. वहीं वेस्टइंडीज (88), श्रीलंका (77) और साउथ अफ्रीका (59) क्रमश: 8वें, 9वें और 11वें पायदान पर हैं. वहीं आखिरी टीम के लिए श्रीलंका, साउथ अफ्रीका और वेस्टइंडीज के बीच टक्कर देखने को मिल सकती है.
यह भी पढ़ें: आईसलैंड बोर्ड ने चुनी पाकिस्तान की ऑलटाइम प्लेइंग-XI, बाबर आजम को थमाई पारी की बोतलें, तो इस खिलाड़ी को सौंपी कप्तानी
Tagged:
Pakistan Cricket Team india cricket team ICC ODI World Cup 2023 IND vs SL 2023ऑथर के बारे में

स्कूल हो या कॉलेज का प्लेग्राउंड क्रिकेट खेलने में कभी कोताई नहीं की. रूबिन अहमद का पूरा बचपन खेलों... रीड मोर