जिम्बाब्वे ने तोड़ा वेस्टइंडीज का घमंड, 2 बार की चैंपियन का वर्ल्ड कप से बाहर होना तय, ये 2 टीमें करेगी क्वालिफ़ाई

author-image
Alsaba Zaya
New Update
world-cup-qualifiers-points-table-after zimbabwe beat west indies

World Cup qualifiers Points Table: विश्व कप 2023 को लेकर आईसीसी ने तैयारियां शुरु कर दी है.  मेगा इवेंट की मेज़बानी इस बार भारत कर रहा है. विश्व कप 2023 में इस बार कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. जिसके लिए पहले ही 8 टीमें क्वालीफाई कर चुकी हैं. बची हुई दो टीमें क्वालीफाई करने के लिए ज़िम्बाब्वे में आयोजित हो रहे विश्व कप क्वालीफायर 2023  मुकाबले में खेल रही है.

जिसमें कुल 10 टीमों ने भाग लिया है. इन टीमों को 2 ग्रुप में बाटा गया है. अब तक विश्व कप क्वालीफायर मुकाबले के लिए कई मैच खेले जा चुके हैं. ऐसे में हम इस लेख में जानेंगे की दोंनो दोनो ग्रुप में किस टीम का पलड़ा अभी तक भारी रहा है और किन टीमों ने अब तक खराब प्रदर्शन किया है.

ग्रुप A में ज़िम्बाब्वे का पलड़ा है भारी

World Cup Qualifiers 2023

ग्रुप A की बात करें तो इन पांच टीमों में ज़िम्बाब्वे, नीदरलैंड, वेस्टइंडीज़, नेपाल, और यूएसए शामिल है. इस ग्रुप में ज़िम्बाब्वे ने अब तक तीन मुकाबले खेले हैं. जिसमें जिम्बाब्वे की टीम ने तीनों मुकाबले में बाज़ी मारी है और 6 अंक के साथ प्वाइंट्स टेबल पर नंबर 1 पर विराजमान है. वहीं नीदरलैंड की टीम ने अब तक 3 में 2 मैच को अपने नाम किया है और वह 4 अंक के साथ दूसरे नंबर पर बनी हुई है.

वहीं तीसरे नंबर पर वेस्टइंडीज़ है जिसने अपने 3 मुकाबले में 2 जीत और 1 हार अर्जित की है और 6 अंक के साथ वह नंबर 3 पर विराजमान है. वहीं नेपाल को अब तक 4 मुकाबले में 1 जीत और 3 हार नसीब हुई है और वह 2 अंक के साथ आखिरी पायदान पर है. यूएसए ने अब तक अपने तीनों मुकाबले गवाएं है और वह ग्रुप A में 0 अंक का साथ सबसे नीचे पायदान पर मौजूद है

ग्रुप B में श्रीलंका का दबदबा

World Cup Qualifiers 2023 points table

ग्रुप B में पांच टीमों में श्रीलंका, स्कॉटलैंड, ओमान,आयरलैंड, और यूएई जैसे देश शामिल है. ग्रुप B में अब तक श्रीलंका 2 मैच में 2 जीत के साथ 4 अंक लेकर टॉप पर बनी हुई है. इसके अलावा स्कॉटलैंड भी बेहतरीन प्रदर्शन कर रही है और 2 मैच में 2 जीत के साथ 4 अंक लेकर वह नंबर 2 पर विराजमान है. अंक तालिका में ओमान तीसरे स्थान पर मौजूद है. उसने 3 में 2 मुकाबले को अपने नाम किया है.

वहीं आयरलैंड ने अब तक 2 जबकि यूएई ने भी 3 मुकाबले खेले हैं और दोनों का अभी तक जीत का खाता नहीं खुला है. अंक तालिका में आयरलैंड 4 नंबर पर जबकि यूएई 5वें स्थान पर काबिज़ है.

ये चार देशों का बाहर होना तय

UAE cricket Team

विश्व कप 2023 में क्वालीफाई करने की नियत से उतरी 10 टीमो में से अब तक 4 देशों का पत्ता लगभग कट चुका है. इन चार देशों में  नेपाल, यूएसए,आयरलैंड, और यूएई शामिल है. इन देशों को अब वनडे विश्व कप 2023 खेलने के लिए चार साल का लंबा इंतेज़ार करना तय माना जा रहा है. क्योंकि इस बार क्वालीफायर मुकाबले में इन 4 देशों ने अब तक बेहद निराशजनक प्रदर्शन किया है.

यह भी पढ़ें: रोहित शर्मा और विराट कोहली से हुई गलती, लेकिन बलि का बकरा बना ये खिलाड़ी, बर्बाद हो गया सुनहरा करियर

World Cup Qualifiers 2023