वर्ल्ड कप 2027 से पहले ये 3 दिग्गज खिलाड़ी भी छोड़ देंगे वनडे फॉर्मेट! लिस्ट में भारत के 2 खिलाड़ी शामिल

विश्व के तीन धुरंधर खिलाड़ी वनडे विश्वकप 2027 (World Cup 2027) से पहले वनडे फॉर्मेट से रिटायरमेंट ले लेंगे। इन खिलाड़ियों में दो भारतीय दिग्गजों को नाम भी शामिल है।

author-image
CA New Staff
New Update
World Cup 2027 rohit sharma

World Cup 2027: चैंपियंस ट्रॉफी 2025 के विनर की अनाउंसमेंट से साथ ही सभी टीमों के वनडे फॉर्मेट में बड़ा बदलाव देखने को मिलने वाला है। ऑस्ट्रेलिया के टूर्नामेंट से बाहर होते ही स्टीव स्मिथ ने भी रिटायरमेंट की घोषणा कर दी। उन्होंने भी साल 2027 विश्वकप के लिए टीम की तैयारी की बात कही। अब भारतीय टीम भी बदलाव के दौर से गुजरने वाली है। विश्व के ये तीन दिग्गज साल 2027 वनडे विश्वकप (World Cup 2027) से पहले इस फॉर्मट को अलविदा कह देंगे। इस लिस्ट में टीम इंडिया के भी दो धुरंधर शामिल हैं। 

केन विलियमसन

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद केन लेंगे संन्यास

साल 2027 वनडे विश्वकप (World Cup 2027) से पहले न्यूजीलैंड के दिग्गज बल्लेबाज और पूर्व कप्तान केन विलियमसन रिटायरमेंट का ऐलान कर देंगे। खिलाड़ी की उम्र 34 साल है। वो पिछले काफी समय से इंजरी की समस्याओं से भी परेशान है। आईसीसी टूर्नामेंट से लेकर आईपीएल तक केन को घुटने, कमर और मांसपेशियों में खिंचाव की दिक्कत हुई थी। चैंपियंस ट्रॉफी में केन विलियमसन ने सेमीफाइनल मैच तक 189 रन बनाए हैं। जिसमें सेमीफाइनल में साउथ अफ्रीका के खिलाफ शतक जड़ा है।

केन विलियमसन न्यूजीलैंड के लिए 19000 रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज है। खिलाड़ी ने अपने कारनामों से क्रिकेट में एक ऊंचा स्थान हासिल किया है। लेकिन उनकी अनियमित फॉर्म और इंजरी की समस्या लगातार टीम के लिए मुश्किल खड़ी कर देती है। ऐसे में वो वनडे विश्वकप से पहले ही रिटायर हो सकते हैं। बता दें, केन विलियमसन ने न्यूजीलैंड के लिए 172 वनडे मैच खेले हैं। जिसमें उन्होंने 7225 रन बनाए हैं। इसमें खिलाड़ी ने 15 सेंचुरी और 47 हाफ सेंचुरी लगाई हैं। विलियमसन ने 105 टेस्ट और 93 टी-20 खेले हैं। टेस्ट में उन्होंने 33 शतक के साथ 9276 रन और टी-20 में 2575 रन बनाए हैं। 

रोहित शर्मा

rohit

टीम इंडिया के कप्तान रोहित शर्मा का चैपियंस ट्रॉफी टूर्नामेंट आखिरी आईसीसी वनडे (World Cup 2027) टूर्नामेंट हो सकता है। कप्तान रोहित शर्मा की फिटनेस और फॉर्म दोनों ही सवालों के घेरे में है। चैंपियंस ट्रॉफी में भी खिलाड़ी का बल्ला कुछ खास नहीं चला है। चैंपियंस ट्रॉफी के 4 मैचों में उन्होंने 104 रन बनाए हैं। हिटमैन के पिछले 10 वनडे मैचों को देखें, तो उन्होंने एक शतकीय पारी खेली हैं। वहीं, 37 साल के रोहित टीम इंडिया के लिए 272 वनडे मैच खेल चुके हैं। जिसमें खिलाड़ी ने 11092 रन बनाए हैं। इस दौरान रोहित के बल्ले से 32 शतक और 57 अर्धशतक निकले हैं। रोहित शर्मा की कप्तानी में टीम इंडिया वनडे विश्वकप 2023 के फाइनल तक पहुंची थी। लेकिन वनडे विश्वकप 2025 से पहले ही वो टीम से रिटायर हो सकते हैं। 

मोहम्मद शमी

चैंपियंस ट्रॉफी के बाद शमी लेंगे संन्यास (2)

भारतीय टीम के तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी ने तमाम इंजरी के बाद भी अपनी गेंदबाजी से सभी को हैरान कर दिया है। चैंपियंस ट्रॉफी में शमी ने शानदार कमबैक किया है। लेकिन खिलाड़ी की फिटनेस और इंजरी को देखते हुए कहा जा सकता है कि वो वनडे विश्वकप 2027 का हिस्सा नहीं होंगे। चैंपियंस ट्रॉफी 2025 में वो 8 विकेट ले चुके हैं। लेकिन इस दौरान वो गेंदबाजी के बाद फील्डिंग की बजाय फील्ड से बाहर निकल गए। वहीं, इंजरी की समस्या से भी परेशान दिखे। शमी की फिटनेस पर भी सवाल खड़े किए जा रहे हैं। वो ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ सेमीफाइनल में दो बार कैच नहीं पकड़ सके थे। इसलिए कहा जा सकता है कि वनडे विश्वकप 2027 (World Cup 2027) से पहले वो भी वनडे फॉर्मेट छोड़ देंगे।

ये भी पढ़ें- कोहली, हार्दिक, शमी नहीं बल्कि इस खिलाड़ी ने भारत को फाइनल में पहुंचाया, सभी मैच में कर रहा कमाल का प्रदर्शन

ये भी पढ़ें- मोहम्मद शमी ने एक बार फिर जीता फैंस का दिल, परफॉरमेंस नहीं बल्कि इस छोटी से चीज ने खीच लिया सबका ध्यान, आप भी हो जाएंगे मुरीद

Rohit Sharma Mohammed Shami Kane Williamsan world cup 2027 ODI World Cup 2027