2027 का वर्ल्ड कप शेड्यूल हुए घोषित, ICC ने जारी किया 54 मैचों का कार्यक्रम
Published - 23 Aug 2025, 05:43 PM | Updated - 23 Aug 2025, 06:13 PM

Table of Contents
World Cup 2027: साल 2027 में खेले जाने वाले एकदिवसीय विश्व कप के लिए आईसीसी ने 54 मैचों का पूर्ण कार्यक्रम जारी कर दिया है। इस बार वनडे वर्ल्ड कप के नए संस्करण की मेजबानी साउथ अफ्रीका के साथ-साथ जिम्बाब्वे और नामीबिया देश को भी सौंपी गई है। नामीबिया पहली बार क्रिकेट के महाकुंभ की मेजबानी करता नजर आएगा।
टूर्नामेंट का होस्ट होने के बाद जिम्बाब्वे और नामीबिया को सीधे एंट्री भी मिलनी तय मानी जा रही है। वहीं, इससे पहले वनडे वर्ल्ड कप साल 2023 में भारत में खेला गया था, जिसे ऑस्ट्रेलिया ने फाइनल में टीम इंडिया को हराकर जीता था। चलिए आपको बताते हैं कि आईसीसी द्वारा जारी 54 कहां खेले जाएंगे और किन-किन देशों को कितने मैचों की मेजबानी सौंपी गई है....
साउथ अफ्रीका में खेले जाएंगे सबसे ज्यादा मैच
साल 2003 में साउथ अफ्रीका को आखिरी बार वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2027) की मेजबानी करने का मौका मिला था, तो साल 2007 में प्रोटियाज ने टी20 वर्ल्ड कप को होस्ट किया था। यह आखिरी मौका था, जब साउथ अफ्रीका में कोई आसीसी टूर्नामेंट खेला गया था। हालांकि, अब एक बार फिर साउथ अफ्रीका में क्रिकेट का महाकुंभ लौट रहा है, जबकि टूर्नामेंट के अधिकांश मैच प्रोटियाज सरजमीं पर ही खेले जाएंगे।
इन मैदानों पर खेले जा सकते हैं मैच

मीडिया रिपोर्ट्स के अनुसार, दक्षिण अफ्रीका में वनडे वर्ल्ड कप 2027 (World Cup 2027) के कुल 44 मैच खेले जा सकते हैं। आईसीसी टूर्नामेंट के ये 44 मैच द वांडरर्स स्टेडियम (जोहान्सबर्ग), सुपरस्पोर्ट पार्क (सेंचुरियन), न्यूलैंड्स (केप टाउन), किंग्समीड (डरबन), और सेंट जॉर्ज पार्क (गेकेबेरा), बोलैंड पार्क (पार्ल) और बफ़ेलो पार्क (पूर्वी लंदन) में खेले जा सकते हैं।
जबकि सेमीफाइनल और फाइनल मैच की मेजबानी जोहान्सबर्ग और सेंचुरियन स्टेडियम को सौंपी जा सकती है। हालांकि, अभी तक सिर्फ मैचों की संख्या का खुलासा हुआ है, लेकिन शेड्यूल अभी तक जारी नहीं किया गया है। उम्मीद है कि टूर्नामेंट की शुरुआत से करीब दो माह पहले पूरे कार्यक्रम को आईसीसी द्वारा जारी किया जा सकता है।
जिम्बाब्वे और नामीबिया में होंगे World Cup 2027 के 10 मैच
जहां साउथ अफ्रीका को आईसीसी द्वारा वनडे वर्ल्ड कप 2027 (World Cup 2027) के लिए कुल 44 मैचों की मेजबानी मिल सकती है तो अन्य 10 मैच जिम्बाब्वे और नामीबिया की सरजमीं पर खेले जा सकते हैं। यह पहला मौका होगा, जब नामीबिया किसी आईसीसी टूर्नामेंट की मेजबानी करेगा, जबकि साल 2003 के बाद पहली बार जिम्बाब्वे को वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2027) की मेजबानी मिली है।
🚨 PLANS FOR 2027 WORLD CUP 🚨
— Johns. (@CricCrazyJohns) August 23, 2025
- 44 matches in South Africa.
- 10 matches in Zimbabwe & Namibia. pic.twitter.com/JhstdfnRRZ
उम्मीद की जा रही है कि जिम्बाब्वे में जहां आईसीसी 6 से 7 मुकाबले आयोजित करवा सकता है तो अन्य 3 से 4 मैच नामीबिया में खेले जा सकते हैं, ताकि नामीबिया में क्रिकेट को बढ़ाया और प्रशंसकों को इस खेल के प्रति आकर्षित किया जा सके। बता दें कि, जिम्बाब्वे में जहां ये सभी मैच हरारे स्पोर्ट्स क्लब में खेले जा सकते हैं तो नामीबिया में अभी क्रिकेट स्टेडियम का निर्माण किया जा रहा है।
भारत-ऑस्ट्रेलिया का हो सकता है पहला मैच?
वनडे वर्ल्ड कप 2027 (World Cup 2027) की धमोकादार शुरुआत करने के लिए आईसीसी पहला मुकाबला भारत और ऑस्ट्रेलिया के बीच आयोजित करवा सकती है, क्योंकि आखिरी बार जब विश्व कप खेला गया था, जब यही दोनों टीमें फाइनलिस्ट थीं।
हालांकि, तब खिताबी मुकाबले में भारत को हार का सामना करना पड़ा था, जबकि कंगारुओं ने ट्रॉफी को अपने नाम किया था। इसके बाद अब वनडे वर्ल्ड कप 2027 के संस्करण की शुरुआत भारत-ऑस्ट्रेलिया के बीच हाई वोल्टेज मुकाबले से की जा सकती है।
अब नेपाल से भी हार रही थी पाकिस्तान की टीम, भगवान की मेहरबानी से लास्ट बॉल पर हासिल की जीत
Tagged:
SOUTH AFRICA Zimbabwe ODI World Cup 2027 ODI WC 2027ऑथर के बारे में

क्रिकेट सिर्फ़ एक खेल नहीं, यह एक ऐसा जुनून है जो हर भारतीय के दिल में धड़कता है। मैं, अमन शर्मा, इस... रीड मोर