world cup 2023 was of team india said faf du plessis
Faf du Plessis: विश्व कप 2023 समाप्त हो चुका है लेकिन इस टूर्नामेंट से जुड़ी खट्टी मीठी यादें अब भी खिलाड़ियों और दुनियाभर के क्रिकेट फैंस के दिल में जिंदा हैं. खासकर भारतीय क्रिकेट टीम और फैंस के दिल में. जिस तरह पूरे टूर्नामेंट के दौरान भारतीय टीम खेली उसने सभी फैंस का सर गर्व से चौड़ा कर दिया था लेकिन फाइनल में मिली हार ने अरबों भारतीय क्रिकेट फैंस को नि:शब्द कर दिया. विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में भारत की हार पर अब दिग्गज क्रिकेटर फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने चुप्पी तोड़ी है.

World Cup 2023 भारत का था

Faf Du Plessis
Faf Du Plessis

साउथ अफ्रीका के पूर्व कप्तान फाफ डु प्लेसिस (Faf du Plessis) ने विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है साथ ही फाइनल में मिली हार पर दुख भी जताया है. डु प्लेसिस ने कहा, ‘भारतीय टीम विश्व कप 2023 के दौरान बेहतरीन थी. उन्होंने अपने खेल से दुनियाभर के क्रिकेट फैंस को हैरान किया. फाइनल में मिली हार से निश्चित रुप से वे निराश होंगे. ये विश्व कप उनका था.’

लगातार 10 जीत के बाद मिली हार

IND vs AUS
IND vs AUS

भारतीय टीम विश्व कप 2023 (World Cup 2023) के दौरान एक चैंपियन की तरह खेली. सभी 9 लीग मैच जीतने के बाद सेमीफाइनल में न्यूजीलैंड जैसी मजबूत टीम को भी टीम इंडिया ने बड़े अंतर से हराया था लेकिन फाइनल के चक्रव्यूह को भेदने में टीम इंडिया चूक गई. फाइनल में भारत केी बेखौफ बल्लेबाजी और घातक गेंदबाजी दोनों ही नहीं चल पाई और परिणाम स्वरुप टीम को हार का सामना करना पड़ा. ऑस्ट्रेलिया भारत को 6 विकेट से हराकर छठी बार वनडे विश्व कप अपने नाम किया.

नहीं टूटा 10 साल का सिलसिला

IND vs AUS
IND vs AUS

भारत ने आखिरी बार 2013 में आईसीसी ट्रॉफी जीती थी. तब एमएस धोनी की कप्तानी वाली टीम इंडिया ने फाइनल में इंग्लैंड को हराया था. 2013 के बाद से भारतीय टीम एक भी आईसीसी खिताब नहीं जीत सकी है. उम्मीद थी कि विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में टीम इंडिया जीत दर्ज करेगी लेकिन ऐसा नहीं हो सका और 10 साल से आईसीसी टूर्नामेंट्स में भारत की नाकामी का सिलसिला बरकरार रहा.

ये भी पढ़ें-  गौतम गंभीर ने विराट कोहली से लेकर एमएस धोनी पर एक बार फिर निकाली भड़ास, पॉडकास्ट में किए कई चौंका देने वाले खुलासे

ये भी पढ़ें- रोहित शर्मा के संन्यास के बाद चमकेगी इस खिलाड़ी की किस्मत, तीनों फॉर्मेट में बन जायेगा भारत का नंबर-1 ओपनर