ICC ODI World Cup 2023 schedule match date timing team full squads and details
ICC ODI World Cup 2023 schedule match date timing team full squads and details

World Cup 2023 Team India Schedule: आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप 2023 का आगाज होने में अब बस कुछ ही दिनों का समय बचा है. क्रिकेट के इस महाकुंभ की शुरुआत 5 अक्टूबर से होगी, जबकि इसका फाइनल मुकाबला 19 नवंबर को खेला जाएगा. वर्ल्ड कप का पहला मुकाबला डिफेंडिंग चैंपियन इंग्लैंड और उपविजेता न्यूजीलैड के बीच में होगा. 

रोहित शर्मा के नेतृत्व में टीम इंडिया अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ मुकाबले से करेगी. वहीं भारत-पाकिस्तान (IND vs PAK) के बीच महामुकाबला 14 अक्टूबर को नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा. चलिए आपको बताते हैं वर्ल्ड कप 2023 में भारत के मैच शेड्यूल से जुड़ी पूरी डिटेल्स. 

इन शहरों में होंगे भारत के मुकाबले (Team India Match Venues):

ICC ODI world Cup 2023 Trophy
ICC ODI world Cup 2023 Trophy

2011 वर्ल्ड कप की शानदार जीत के बाद पहली बार भारत की मेजबानी में क्रिकेट वर्ल्ड कप 2023 (World cup 2023) का आयोजन होने जा रहा है. जबकि ऐसा पहली बार होगा जब वर्ल्ड कप का पूरा आयोजन भारतीय सरजमीं पर होगा. वर्ल्ड कप के सभी 48 मुकाबले भारत के 10 अलग-अलग शहरों में आयोजित किए जाएंगे. भारत अपने मैच चेन्नई, मुंबई, दिल्ली, अहमदाबाद, पुणे, धर्मशाला, लखनऊ, कोलकाता और बेंगलुरु में खेलेगा.

इसके अलावा भारतीय टीम वार्म-अप मैचों में इंग्लैंड और नीदरलैंड से भिड़ेगी. भारत का पहला वार्म-अप मुकाबला 30 सितंबर को इंग्लैंड के से गुवाहाटी में होगा. वहीं 3 अक्टूबर को भारतीय टीम तिरुवनंतपुरम में नीदरलैंड का सामना करेगी.

वर्ल्ड कप में इन 10 टीमों के बीच होगी जंग (World Cup 2023 Team List):

वनडे वर्ल्‍ड कप 2023 (World cup 2023) में कुल 10 टीमें हिस्‍सा ले रही हैं. जिसमें भारत, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, इंग्लैंड, न्‍यूजीलैंड, श्रीलंका, बांग्लादेश, अफगानिस्तान, दक्षिण अफ्रीका, नीदरलैंड शामिल हैं. बता दें कि सभी टीमें बाकी 9 टीमों के साथ राउंड रॉबिन फॉर्मेट में खेलेंगी. इनमें से टॉप-4 में पर रहने वाली टीमें सेमीफाइनल में जगह बनाएंगी और यहां जीतने वाली टीमों के बीच फाइनल का मुकाबला होगा. इसके अलावा वार्म-अप मैच 29 सितंबर से 3 अक्टूबर तक गुवाहाटी, हैदराबाद और तिरुवनंतपुरम में होंगे.

भारत के सामने इन टीमों की होगी कड़ी चुनौती:

ICC ODI WORLD CUP 2023
ICC ODI WORLD CUP 2023

गौरतलब है कि रोहित शर्मा (Rohit Sharma) एंड कंपनी अपने अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को चेन्नई के एमए चिदंबरम स्टेडियम में ऑस्ट्रेलिया की मजबूत टीम के खिलाफ करेगी. इसके बाद टीम इंडिया 11 अक्टूबर को अफगानिस्तान से और 14 अक्टूबर को पाकिस्तान से भिड़ेगी. पाकिस्तान और ऑस्ट्रेलिया के अलावा भारत के सामने न्यूजीलैंड और इंग्लैंड की कड़ी चुनौती होगी. सिर्फ ये दो टीमें है, जिसने 2019 विश्व कप में भारतीय टीम को हराया था. पिछली बार भारत को इंग्लैंड के खिलाफ लीग मैच में हार मिली थी. जबकि न्यूजीलैंड के खिलाफ मैनचेस्टर में सेमीफाइनल मुकाबले में 18 रन से हार के साथ भारत को बाहर होना पड़ा था. 

2023 वर्ल्ड कप में भारत का पूरा शेड्यूल (World Cup 2023 Team India Schedule):

तारीख मैच समय वेन्यू
8 अक्टूबर भारत बनाम ऑस्ट्रेलिया  दोपहर 2.00 बजे चेन्नई
11 अक्टूबर भारत बनाम अफगानिस्तान  दोपहर 2.00 बजे दिल्ली
14 अक्टूबर भारत बनाम पाकिस्तान दोपहर 2.00 बजे अहमदाबाद
19 अक्टूबर भारत बनाम बांग्लादेश दोपहर 2.00 बजे पुणे
22 अक्टूबर भारत बनाम न्यूजीलैंड दोपहर 2.00 बजे धर्मशाला
29 अक्टूबर भारत बनाम इंग्लैंड दोपहर 2.00 बजे लखनऊ
2 नवंबर भारत बनाम श्रीलंका दोपहर 2.00 बजे मुंबई
5 नवंबर भारत बनाम दक्षिण अफ्रीका दोपहर 2.00 बजे कोलकाता 
12 नवंबर भारत बनाम नीदरलैंड  दोपहर 2.00 बजे बेंगलुरु

वर्ल्ड कप 2023 के लिए भारतीय स्क्वॉड (Team India Squad): 

  • रोहित शर्मा (कप्तान)
  • शुभमन गिल
  • विराट कोहली
  • केएल राहुल
  • हार्दिक पांड्या (उपकप्तान)
  • श्रेयस अय्यर
  • रवींद्र जडेजा
  • ईशान किशन
  • सूर्यकुमार यादव
  • कुलदीप यादव
  • मोहम्मद सिराज
  • मोहम्मद शमी
  • अक्षर पटेल
  • जसप्रीत बुमराह
  • शार्दुल ठाकुर

यह भी पढ़ें: वर्ल्ड कप 2023 से पहले 10 मैचों के शेड्यूल का हुआ ऐलान, इन टीमों से इतनी बार भिड़ेगी टीम इंडिया, जानिए कहां देखें लाइव स्ट्रीमिंग 

यह भी पढ़ें: ईशान किशन का जीवन परिचय, उम्र, रिकॉर्ड्स, नेटवर्थ, गर्लफ्रेंड, परिवार और करियर से जुड़ी कुछ रोचक कहानियां