ICC World Cup 2023: वनडे विश्व कप 2023 का आयोजन इस साल अक्टूबर-नवंबर के महीने में भारत में किया जाना है. विश्व कप के लिए 8 टीमें क्वालिफाई कर चुकी हैं. ये 8 टीमें हैं भारत, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया, अफगानिस्तान और साउथ अफ्रीका. शेष दो स्थान के लिए क्वालिफाइंग मुकाबले खेले जाने हैं. विश्व कप में शेष 2 टीमों के प्रवेश के लिए क्वालिफाइंग मुकाबले जिंबाब्वे में 18 जून से 9 जुलाई तक खेले जाएंगे. ये मुकाबले वेस्टइंडीज, श्रीलंका, आयरलैंड, जिम्बाब्वे, नीदरलैंड, नेपाल, ओमान और स्कॉटलैंड, संयुक्त राज्य अमेरिका और संयुक्त अरब अमीरात के बीच खेले जाएंगे. क्वालिफाइंग मुकाबले के लिए स्कॉटलैंड ने अपनी टीम का ऐलान कर दिया है.
स्कॉटलैंड ने किया टीम का ऐलान
जिंबाब्वे में खेले जाने वाले क्वालिफाइंग मैचों के लिए स्कॉटलैंड जिस 15 सदस्यों वाली टीम का ऐलान किया है उसमें अनुभवी खिलाड़ियों के साथ साथ युवा खिलाड़ियों को भी जगह दी गई है. रिची बेरिंगटन को टीम की कमान सौंपी गई है. वहीं, फरवरी में आईसीसी क्रिकेट वर्ल्ड कप लीग 2 का खिताब जीतने वाले खिलाड़ियों को टीम में बरकरार रखा गया है. क्वालिफाइंग मैचों के लिए चुनी गई टीम पर स्कॉटलैंड के कोच डग वाटसन ने खुशी जताई है.
कोच का बयान
क्वालिफाइंग मैचों के लिए स्कॉटलैंड की 15 सदस्यीय टीम पर अपनी राय रखते हुए कोच डग वाटसन ने कहा, ' टीम में युवा और सीनियर खिलाड़ियों का अच्छा मिश्रण है. रिची और जॉर्ज जैसे अनुभवी खिलाड़ियों के साथ जैक जार्विस और क्रिस मैकब्राइड जैसे युवाओं को भी टीम में शामिल किया गया है. सभी खिलाड़ी जिम्बाब्वे जाने के लिए उत्साहित हैं. हमारे लिए महत्वपूर्ण यो होगा कि हम वहां परिस्थितियों के अनुरुप खुद को ढाल लें और बेहतर खेल का प्रदर्शन करें.'
स्कॉटलैंड की टीम
रिची बेरिंगटन (कप्तान), मैथ्यू क्रॉस, अलसादेयर इवांस, क्रिस ग्रीव्स, जैक जार्विस, माइकल लीस्क, ब्रैंडन मैकमुलेन, टॉम मैकिन्टोश, क्रिस मैकब्राइड, जॉर्ज मुन्से, एड्रियन नील, सफयान शरीफ, क्रिस सोल, हमजा ताहिर, मार्क वाट.
ये भी पढ़ें- ना चेन्नई ना मुंबई, RCB का असली खेल बिगाड़ेगी ये टीम, एक बार फिर टूटेगा विराट कोहली का दिल, जानिए पूरा समीकरण