World Cup 2023: 12 साल बाद इस साल भारत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप का आयोजन किया जाएगा है। इस प्रतियोगिता का कार्यक्रम भी घोषित कर दिया गया है। साथ ही 5 सितंबर तक कुल 10 टीमें अपनी दल का भी ऐलान करने वाली हैं। टूर्नामेंट 5 अक्टूबर से शुरू होगा। फाइनल मैच 19 नवंबर को खेला जाएगा। टीम इंडिया अपने विश्व कप के अभियान की शुरुआत 8 अक्टूबर को ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ करेगी।
हालांकि फैंस की नजर 15 अक्टूबर को भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले हाईवोल्टेज मैच पर है। इसी बीच बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने बड़ी जानकारी साझा की है। वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के आगाज से पहले इसकी डेट में कुछ बदलावहोने जा रहे हैं। जिसे लेकर उन्होंने ऑफिशियल बयान जारी किया है।
World Cup 2023 की डेट में होंगे बदलाव
बीसीसीआई सचिव जय शाह (Jay Shah) ने वर्ल्डकप को लेकर प्रेस कांफ्रेंस की। इस दौरान उन्होंने वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच लेकर बड़ा फैसला लिया है। साथ ही बाकी मैचों के डेट को लेकर क्या कुछ बदलाव होंगे उसे लेकर भी उन्होंने जानकारी दी है. इस बारे में बात करते बीसीसीआई सचिव ने कहा,
''कुल 3 क्रिकेट (जो बोर्डों आईसीसी के तीन फुल मेंबर्स) ने आईसीसी से भारत में होने वाले विश्व कप के कार्यक्रम में बदलाव करने का अनुरोध किया है। यह मांग एक पत्र के जरिए की गई है। साथ ही, अगले 3-4 दिनों में इन मांगों का समाधान निकाला जाएगा।"
जय शाह ने क्या कहा?
जय शाह (Jay Shah) ने वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के मैच में होने वाली तारीखों के बारे में बात करते हुए आगे कहा,
"तीन क्रिकेट बोर्डों ने शेड्यूल में बदलाव के लिए आईसीसी को पत्र लिखा है। लेकिन तारीख और समय बदल जाएगा, मैच का स्थान वही रहेगा। अगर विश्व कप में 2 मैचों के बीच 5-6 दिन का अंतर है तो हम इसे 4-5 दिन करने का प्रयास कर रहे हैं। तीन चार दिन में तस्वीर साफ हो जाएगी। बदलाव आईसीसी के अनुमति से होंगे।"
भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर ये हुई बात
गौरतलब हो कि भारत और पाकिस्तान के बीच महामुकाबला 15 अक्टूबर को होगा। यह मैच अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा। इसी बीच नवरात्रि भी होने वाली है। इस मैच से सुरक्षा व्यवस्था पर दबाव पड़ने की संभावना है। इसलिए चर्चा थी कि इस मैच की तारीखों में बदलाव की संभावना है। इसके मुताबिक यह मैच 15 की जगह 14 अक्टूबर को खेले जाने की चर्चा है। हालांकि 14 अक्टूबर को 2 मैचों का आयोजन हो चुका है। ऐसे में एक ही दिन में 3 मैचों का आयोजन चुनौतीपूर्ण होगा।
भारत और पाकिस्तान मैच को लेकर जय शाह ने दी अपडेट
ऐसे जब जय शाह (Jay Shah)ने इस मुद्दे पर सवाल को लेकर सवाल पूछा गया। इस सवाल पर शाह ने भारत-पाकिस्तान मैच का जिक्र किए बिना यही जवाब दिया। उन्होंने कहा,
"सुरक्षा कोई मुद्दा ही नहीं है हम स्टेडियम में विश्व कप मैच देखने आने वाले क्रिकेट प्रशंसकों को बेहतर सुविधाएं प्रदान करने का प्रयास कर रहे हैं। हमने इसके लिए सलाह मशविरा किया है। क्रिकेट प्रशंसकों को कई स्टेडियमों को लेकर शिकायत है। विश्व कप मैच का आयोजन भारत के कुल 10 शहरों में किया गया है। इन 10 स्टेडियमों की सुविधाओं के बारे में जानकारी दी गई है।"
ये भी पढें : WI vs IND: पहले ही वनडे में रोहित शर्मा ने अचानक लिया चौंकाने वाला फैसला, फैंस के बीच छाई मायूसी