27 मार्च से ही हो जाएगा वर्ल्ड कप 2023 का आगाज, इन 7 टीमों ने किया क्वालिफ़ाई, ICC ने किया शेड्यूल का ऐलान

Published - 26 Mar 2023, 12:10 PM

World Cup 2023 Schedule: 27 मार्च से ही हो जाएगा वर्ल्ड कप 2023 का आगाज, ICC ने किया शेड्यूल का ऐलान

World Cup 2023 Schedule: क्रिकेट प्रीमियों के लिए साल 2023 बेहद ही खास है। क्योंकि इस साल के अंत में आईसीसी वनडे वर्ल्ड कप के महाकुंभ का आयोजन होने जा रहा है। इस बीच दिलचस्प बात यह है कि अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने इसकी मेजबानी की जिम्मेदारी भारत को सौंपी है। लिहाजा, भारतीय फैंस विश्वकप का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। वहीं, अब आईसीसी ने इसको लेकर एक बड़ा खुलासा किया है। बोर्ड ने क्वालीफायर मुकबालों के लिए शेड्यूल जारी कर दिया है। तो आइए जानते हैं कि कब से इन मुकाबलों का आगाज होगा?

World Cup 2023 Schedule: ICC ने किया क्वालीफायर मुकाबले के लिए शेड्यूल जारी

World Cup 2023 Schedule

साल 2023 में भारत में आईसीसी एकदिवसीय विश्वकप का आयोजन होने जा रहा है। 5 अक्टूबर को टूर्नामेंट का पहला मैच खेला जाएगा। जबकि फाइनल मुकाबले के लिए 19 नवंबर का दिन तय किया गया है। फैंस इसके लिए काफी उत्साहित हैं। लेकिन विश्वकप के मुकाबलों से पहले आईसीसी ने क्वालीफायर मैचों का ऐलान किया है।

इन मुकाबलों का आगाज 27 मार्च से वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड पर होगा। ये मैच 27 मार्च से वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड पर शुरू होंगे। इन क्वालीफायर मैच की मेजबानी की जिम्मेदारी नामीबिया के कंधों पर है। वहीं, इसमें 6 टीमों का आमना-सामना होगा। आईसीसी मेन्स क्रिकेट वर्ल्ड कप क्वालीफायर के मैच 26 मार्च से 5 अप्रैल तक खेले जाएंगे।

यह भी पढ़ें: भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए 8 टीमों ने किया क्वालिफ़ाई, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे सभी 48 मुकाबले

ये सात टीम कर चुकी हैं World Cup 2023 के लिए क्वालीफाई

27 मार्च से ही हो जाएगा वर्ल्ड कप 2023 का आगाज, इन 7 टीमों ने किया क्वालिफ़ाई, ICC ने किया शेड्यूल का ऐलान

गौरतलब यह है कि जून और जुलाई विश्वकप क्वालीफायर में शीर्ष दो टीमों के साथ प्लेऑफ चरण राउंड-रॉबिन फॉर्मेट में खेला जाना है। हालांकिम नेपाल को मात देकर संयुक्त अरब अमीरात ने राउंड-रॉबिन टूर्नामेंट के लिए क्वालीफाई कर लिया है। वहीं, संयुक्त राज्य अमेरिका, पापुआ न्यू गिनी, कनाडा और जर्सी ने भी क्वालीफायर में जगह बनाई। इसी के साथ बता दें कि न्यूज़ीलैंड, इंग्लैंड, भारत, बांग्लादेश, पाकिस्तान, ऑस्ट्रेलिया और अफगानिस्तान वनडे वर्ल्ड कप का टिकट हासिल कर चुके हैं। ये टीमें 5 अक्टूबर से टूर्नामेंट में खेलते हुए दिखाई देंगे।

World Cup 2023 के क्वालीफायर मुकबालों का ड्यूल

S.NO. Date Matches Venue
1 27 मार्च 2023 यूएई vs पीएनजी वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड
2 27 मार्च 2023 जर्सी vs कनाडा यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ग्राउंड
3 29 मार्च 2023 कनाडा vs यूएसए वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड
4 29 मार्च 2023 पीएनजी vs नामीबिया यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ग्राउंड
5 30 मार्च 2023 नामीबिया vs जर्सी वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड
6 30 मार्च 2023 यूएसए vs यूएई यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ग्राउंड
7 1 अप्रैल 2023 यूएई vs कनाडा वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड
8 1 अप्रैल 2023 पीएनजी vs जर्सी यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ग्राउंड
9 2 अप्रैल 2023 पीएनजी vs यूएसए वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड
10 2 अप्रैल 2023 नामीबिया vs यूएई यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ग्राउंड
11 4 अप्रैल 2023 कनाडा vs नामीबिया वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड
12 4 अप्रैल 2023 यूएसए vs जर्सी यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ग्राउंड
13 5 अप्रैल 2023 जर्सी vs यूएई वांडरर्स क्रिकेट ग्राउंड
14 5 अप्रैल 2023 कनाडा vs पीएनजी यूनाइटेड क्रिकेट क्लब ग्राउंड

यह भी पढ़ें: इन 12 स्टेडियम में खेले जायेंगे विश्व कप 2023 के मैच, देखें कहीं कोई आपका शहर तो नहीं

Tagged:

ICC ODI World Cup ICC ODI World Cup 2023 World Cup 2023 Schedule icc
logo
Stay Updated with the Latest Cricket News from Cricket Addictor Hindi.

You will receive the latest updates on cricket news throughout the day. You can manage them whenever you need in browser settings.