World Cup 2023: इस साल भारत में वनडे वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) खेला जाना है. फैंस बड़ी बेसब्री से इस महाइवेंट का इंतजार कर रहे हैं. बता दें कि जोकि साल के अंत में नवंबर में खेला जा जाएगा. जिसके लिए बीसीसीआई (BCCI) के सचिव यह शाह (Jay Shah) अभी से तैयारियों में जुट गए हैं. विश्व कप के शेड्यूल का पर सबकी निगाहें टीकी हुई है. वहीं बीसीसीआई ने विश्व कप के सभी मैच को लेकर बड़ा फैसला ले लिया है.
World Cup 2023 को लेकर BCCI ने लिया बड़ा फैसला
भारत में इस साल के अंत में क्रिकेट वर्ल्ड कप खेला जाना है. जिसकी उल्टी गिनतियां शुरू हो चुकी हैं और सभी क्रिकेट फैंस हर दिन इस टूर्नामेंट के शेड्यूल (schedule) का इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि इस दौरान भारत और पाकिस्तान की राइवलरी को मिलेगी. खासकर फैंस भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मुकाबले बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं.
वर्ल्ड कप 2023 (World Cup 2023) के BCCI द्वारा 15 ऐसे स्टेडियमों को चिन्हहित कर लिया गया है. जिसमें ये सभी मुकाबलों का आयोजन कया जाएगा.क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबित वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के सभी मैच अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट, मुंबई, त्रिवेंद्रम, नागपुर और पुणे में खेले जाएंगे. जिसमें से भारत-पाकिस्तान मुकाबला संभवतः 22 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
World Cup 2023 से जुड़ी खास जानकारी
मीडिया रिपोर्ट के मुताबित वर्ल्ड कप (World Cup 2023) वर्ल्ड कप (World Cup 2023)5 अक्टूबर से शुरू होगा जो कि 19 नवंबर चलेगा. वर्ल्ड कप में कुल 48 मुकाबले खेले जाएंगे. जिन्हें 46 दिन में पुरा कर लिया जाएगा. इस सभीं मैचों के लिए 15 स्टेडियमों को फाइनल कर दिया गया है, जबकि वार्म-अप मैचों के लिए 2 स्थान को रिजर्व रखा गया है.
पाकिस्तान कर सकता है न्यू़ृट्रल वेन्यू की मांग
भारत और पाकिस्तान के रिश्ते क्रिकेट के नजरिए से बिल्कुल भी सहीं नहीं दिख रहे है. बीसीसीआई एशिया कप में पाकिस्तान जाने के लिए राजी नहीं है. जबकि पाकिस्तान विश्व में भारत नहीं आने की धमकी दे रहा है. ऐसे में अगर टीम इंडिया एशिया कप में अपने मैच पाकिस्तान से बाहर खेतली है तो पाकिस्तान क्रिकेट बोर्ड सुरक्षा का हवाला देते हुए रिजर्व स्टेडियमों में खेल सकता है.
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक वर्ल्ड कप (World Cup 2023) में पाकिस्तान अपने अधिकतर मैच बेंगलुरू और चेन्नई में खेल सकता है. वहीं तीसरे वेन्यू के रूप में कोलकाता के ईडन गार्डन्स पर बात जारी है.