ICC ने की वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल की घोषणा, इस तारीख को होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत!
Published - 30 Mar 2023, 05:20 PM

World Cup 2023 Schedule: साल 2023 में खेले जाने वाले आईसीसी मेंस एकदिवसीय विश्वकप 2023 की तैयारियां शुरू हो चुकी है। इस सीजन टूर्नामेंट की मेजबानी की जिम्मेदारी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने भारत को सौंपी है। हर बार की तरह इस बार भी फैंस की निगाहें भारत बनाम पाकिस्तान मुकाबले में होगी। ऐसे में प्रशंसकों को इस मैच का बेसब्री से इंतजार है। इसी बीच आईसीसी ने वर्ल्ड कप की तारीखें जारी कर दी है। तो आइए जानते हैं कि इस सत्र विश्वकप में कितने मुकाबले खेले जाएंगे और कितने वेन्यू इसके लिए तय किया गया है?
World Cup 2023 Schedule: इस दिन खेला जाएगा टूर्नामेंट का पहला मुकाबला
अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद ने 30 मार्च को आईसीसी पुरुष एकदिवसीय विश्व कप 2023 की तारीखों का ऐलान कर दिया है। दरअसल, ईएसपीएन क्रिकइन्फो कीरिपोर्ट्स के अनुसार विश्वकप का पहला मुकाबला 5 अक्टूबर को खेला जाएगा। वहीं, इस सीजन में लीग चरण के 45 मुकाबले खेले जाएंगे, जबकि 3 नॉक आउट मैच होंगे। इसके अलावा फाइनल मैच के लिए 19 नवंबर का दिन तैयार करेगा। इस मुकाबले की मेजबानी की जिम्मेदारी अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम को सौंपी गई है।
यह भी पढ़ें: भारतीय कप्तान ने बचाई अमेरिका की लाज, नामीबिया को 80 रनों से रौंदकर USA को दिलाया वर्ल्ड कप का टिकट
इस दिन खेला जा सकता है IND vs PAK मैच
गौरतलब यह है कि फैंस भारत बनाम पाकिस्तान (IND vs PAK) मुकाबले का बेसब्री से इंतजार है। हालांकि, इस मैच की तारीखों का ऐलान नहीं हुआ है। लेकिन पिछेल कुछ मुकाबलों के आधार पर ये कहा जा सकता है कि ये मैच अक्टूबर के महीने में खेला जाएगा। इस मैच के लिए रविवार का दिन तय किया जा सकता है क्योंकि पूरे भारतवश में यह अवकाश का दिन होता है। वहीं, अब क्रिकेट प्रेमी जल्द से जल्द आईसीसी मेन्स वनडे वर्ल्ड कप 2023 का शेड्यूल जानने के लिए उत्सुक हैं। इसी के साथ बता दें कि वर्ल्ड कप के लिए 12 वेन्यू शॉर्टलिस्ट किए गए हैं।
Tagged:
IND vs PAK ICC ODI World Cup 2023 World Cup 2023 Schedule IND vs PAK 2023