BCCI ने किया वर्ल्ड कप 2023 के शेड्यूल का ऐलान, इन 12 शहरों में खेले जाएंगे मैच, जानिए कब और कहां होगी भारत-पाकिस्तान की भिड़ंत
Published - 27 May 2023, 05:40 PM

भारत में एक बार इस साल क्रिकेट का मेला सजने जा रहा है. जी हां इस बार भारत वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) का मौका मिला है. जिसमें विश्व के खिलाड़ी इंडिया में जमा होने वाले हैं. जो कि इस विश्व कप की शान में चार चांद लगाएंगे. वर्ल्ड कप 2023 को लेकर एक बड़ी खबर सामने आई है. भारत में इस साल अक्टूबर-नवंबर में होना. ऐसे में भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड इसे देश के सबसे बड़े स्टेडियम में आयोजित करने करने का मन बना लिया है. वर्ल्ड कप 2023 के लिए इन 15 स्टेडियम को शॉर्टलिस्ट कर दिया गया गया है.
BCCI ने किया World Cup 2023 के शेड्यूल का ऐलान
फैंस भारत में खेले जाने वाले विश्व कप के मैचों का बड़ी बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. क्योंकि इस दौरान भारत और पाकिस्तान की राइवलरी को मिलेगी. जिसके देखने के लिए देश-विदेश के लोगों की भीड़ इस मैच को देखने के लिए उमड़ती है.
जिसका पूरा ध्यान रखते हुए 15 क्रिकेट स्टेडियमों को चुन लिया गया है. क्रिकबज की रिपोर्ट के मुताबित वनडे वर्ल्ड कप (World Cup 2023) के सभी मैच अहमदाबाद, बेंगलुरु, चेन्नई, दिल्ली, धर्मशाला, गुवाहाटी, हैदराबाद, कोलकाता, लखनऊ, इंदौर, राजकोट, मुंबई, त्रिवेंद्रम, नागपुर और पुणे में खेले जाएंगे. जिसमें से भारत-पाकिस्तान मुकाबला संभवतः 22 अक्टूबर को अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम में खेला जाएगा.
अक्टूबर में हो सकती है विश्व कप की शुरूआत
फिलहाल वर्ल्ड कप (World Cup 2023) की तारीखों का ऐलान नहीं किया गया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबित विश्व कप 5 अक्टूबर से शुरू होगा जो कि 19 नवंबर चलेगा. यह महाइमेवेंट कुल 46 दिन तक चलेगा. जिसमें सभी टीमों के बीच 48 मैच खेले जाएंगे. जिसके लिए 15 स्टेडियमों को फाइनल कर दिया गया है, जबकि वार्म-अप मैचों के लिए 2 स्थान को रिजर्व कर दिया गया है.
Tagged:
World Cup 2023 IND vs PAK 2023