भारत में होने वाले वर्ल्ड कप 2023 के लिए 8 टीमों ने किया क्वालिफ़ाई, जानिए कब और कहां खेले जाएंगे सभी 48 मुकाबले
Published - 26 Mar 2023, 11:17 AM
World Cup 2023 Schedule: विश्व भर के क्रिकेट फैंस साल 2023 में होने वाला विश्व कप का इंतेज़ार कर रहे हैं. गौरतलब है कि आने वाले विश्व-कप की मेज़बानी भारत कर रहा है. वहीं रिपोर्ट के अनुसार इस साल अक्टूबर-नवंबर से विश्व कप की शुरूआत होने वाली है. ऐसे में भारतीय फैंस काफी उत्साहित नज़र आ रहे हैं.
गौरतलब है कि इस खिताब को भारत ने साल 2011 में अपने नाम किया था. वहीं एक बार फिर टीम इंडिया 13 साल बाद इस खिताब को अपने नाम कर सकती है. लेकिन विश्व-कप 2023 (World Cup 2023 Schedule) शुरू होने से पहले इसका शेड्यूल पूरी तरह से बदल गया है.
बदल गया विश्व-कप का शेड्यूल
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/347869.6.webp)
विश्व-कप में होंगे कुल 48 मैच
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/world-cup-12-1671188962-1-1.jpg)
जानकारी के लिए बता दें कि इस साल होने वाले विश्व कप में कुल 48 मुकाबले खेले जाने हैं. इस बार कुल 10 देश विश्व कप के लिए एक-दूसर के साथ भिड़ते नज़र आएंगे. पहली आठ टीमें आईसीसी की रैकिंग के अनुसार क्वालीफाई करेंगी. वहीं दो टीमें क्वालीफायर खेल कर विश्व-कप में प्रवेश करेंगी. क्वालीफायर मुकाबले नामीबिया में 26 मार्च से खेले जाएंगे.
इन मैदानों पर होंगे मुकाबले
/cricket-addictor-hindi/media/post_attachments/wp-content/uploads/2023/03/ipl-2018-wankhede-stadium-mumbai-indians-chennai-superkings-1366x768-1.webp)
आपको बता दें कि भारत के इन मैदान पर विश्व कप 2023 (World Cup 2023 Schedule) के मुकाबले हो सकते हैं.
अरुण जेटली स्टेडियम - दिल्ली
एम. चिन्नास्वामी - बैंगलोर
एमए चिदंबरम - चेन्नई
वानखेड़े - मुंबई
ईडन गार्डन - कोलकाता
नरेंद्र मोदी स्टेडियम - अहमदाबाद
राजीव गांधी अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम - हैदराबाद
वीसीए स्टेडियम - नागपुर
एमसीए स्टेडियम - पुणे
ग्रीन पार्क स्टेडियम - कानपुर
एससीए स्टेडियम - राजकोट
पीसीए स्टेडियम - मोहाली
गांधी स्टेडियम - गुवाहाटी
वहीं आईसीसी रैंकिग के हिसाब से ये आठ टीमें विश्वकप के लिए क्वालीफाई कर चुकी हैं. भारत, पाकिस्तान, इंग्लैंड, न्यूज़ीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बंग्लादेश, अफगानिस्तान,वेस्टइंडीज़.
Tagged:
World Cup 2023 Schedule