वर्ल्ड कप 2023 के लिए रोहित शर्मा-राहुल द्रविड़ के सामने आई बड़ी समस्या, यह 4 खिलाड़ी बन गए बड़ा सिर दर्द

Published - 18 Jun 2023, 12:34 PM

World Cup 2023 के लिए रोहित शर्मा-राहुल द्रविड़ के सामने आई बड़ी समस्या, यह 4 खिलाड़ी बन गए बड़ा सिर द...

इस बार World Cup 2023 की ज़िम्मेदारी भारत के कंधे पर है. ऐसे में टीम इंडिया को विश्व कप 2023 का सबसे बड़ा दावेदार माना जा रहा है क्योंकि भारतीय टीम अपने घर में शानदार खेल दिखाती है. वहीं इस साल आईपीएल में भारत के युवा बल्लेबाज़ों ने अपनी अपनी फ्रेंचाइजी के लिए शानदार खेल दिखया है और World Cup 2023 के लिए टीम इंडिया में बतौर सलामी बल्लेबाज़ के तौर पर दावा भी ठोक दिया है.

आने वाले विश्व कप 2023 को लेकर ये चार सलामी बल्लेबाज़ कोच राहुल द्रविड़ के लिए सर दर्द बन चुके हैं. टीम इंडिया के लिए चार सलामी बल्लेबाज़ों में से किसी एक को सिलेक्ट करना राहुल द्रविड़ और कप्तान रोहित शर्मा के लिए मुश्किल टास्क हो सकता है

ये चार सलामी बल्लेबाज़ बने सिरदर्द

Rohit sharma
गौरतलब है कि कोच राहुल द्रविड़ की कोचिंग में टीम इंड़िया World Cup 2023 खेलेगी. हालांकि टीम के कोच चाहेंगे की उनकी टीम में एक से बढ़कर एक खिलाड़ी शामिल हो जो टीम के लिए मुश्किल परिस्थिती में काम आ सके. हालांकि इस सीज़न चार सलामी बल्लेबाज़ों ने आईपीएल 2023 में बेहतरीन खेल का मुज़ायरा पेश किया है. इन चार खिलाड़ियों को टीम इंडिया में चुनना कोच राहुल द्रविड़ के लिए आसान कार्य नहीं होगा. क्योंकि ये चारों सलामी बल्लेबाज़ एक दूसरे से कम नहीं हैं.

इन चार खिलाड़ियों ने किया है शानदार प्रदर्शन

Yashasvi Jaiswal
शुभमन गिल ने गुजरात टाइटंस की ओर से खेलते हुए आईपीएल 2023 में 890 रन बनाए थे. इसके अलावा उन्होंने ऑरेंज कैप पर कब्ज़ा जमाया था. वहीं राजस्थान रॉयल्स के सलामी बल्लेबाज़ यशस्वी जायसवाल ने इस सीज़न 48.07 की औसत से 625 रन बनाया था. इसके अलावा सीएसके के बल्लेबाज़ ऋतुराज गायकवाड़ ने 590 रन बनाया है. ईशान किशन ने भी 454 रन बनाए हैं. इन चार खिलाड़ियों ने बेहतरीन प्रदर्शन कर टीम इंडिया में बतौर सलामी बल्लेबाज़ के रूप में दावा ठोका है. भारतीय कप्तान रोहित शर्मा और कोच राहुल द्रविड़ को टीम इंडिया के लिए इन चार बल्लेबाज़ों को चुनना मुश्किल टास्क होगा.

ये बल्लेबाज बना सकता है जगह

Shubman Gill
World Cup 2023 के सलामी बल्लेबाज़ के रूप में सबसे मज़बूत दावेदार शुभमन गिल माने जा रहे हैं. क्योकि शुभमन गिल ने इस सीज़न आईपीएल में सबसे ज्यादा रन बनाए हैं. इसके अलावा वे टीम इंडिया के लिए शानदार प्रदर्शन भी कर रहे हैं. शुभमन गिल के पास टीम इंडिया में खेलने का अनुभव भी है. ऐसे में शुभमन गिल कप्तान रोहित शर्मा के साथ बतौर सलामी बल्लेबाज़ अपनी जगह को सुनश्चित कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स