T20 वर्ल्डकप के बाद अब अगले साल भारत में होने वाले आईसीसी वनडे विश्वकप (World Cup 2023) को लेकर चर्चा तेज़ हो गई है. आगामी वनडे विश्वकप में कुल 10 टीमें भाग लेने वाली है. जिसके लिए अब तक होस्ट होने के नाते टीम इंडिया (Team India) समेत कुल 7 टीमों ने क्वालीफाई कर लिया है.
वहीं पिछले 2 सालों से भारत और पाकिस्तान विश्वकप में लगातार एक ही ग्रुप में थे. अब ऐसे सवाल उठ रहे हैं कि क्या 2023 में होने वाले वनडे वर्ल्डकप (World Cup 2023) में भी भारत और पाकिस्तान एक ही ग्रुप में होंगे? आइये हम आपको बताते हैं.
क्या भारत-पाकिस्तान एक ही ग्रुप का होंगे हिस्सा?
दरअसल, 2019 में इंग्लैंड में आईसीसी वनडे वर्ल्डकप का आयोजन किया गया था. जिसमें लीग राउंड के तौर पर 10 टीमों ने भाग लिया था. ऐसे में हर एक टीम ने सभी टीमों से एक-एक मुकाबला खेला था. वहीं 9 मैचों के बाद जिन टीमों ने शीर्ष 4 में पॉइंट्स टेबल में खत्म किया था उन्होंने सेमीफाइनल खेला था. बता दें कि 2019 में इंग्लैंड ने न्यूज़ीलैंड को फाइनल मुकाबले में बाउंड्री कॉउंट नियम से हराया था.
इसके साथ ही पिछले विश्वकप की तरह World Cup 2023 में भी भारत-पाकिस्तान लीग राउंड के चलते एक दूसरे के आमने-सामने हो सकते हैं. भारत-पाक 2019 से वनडे और T20 वर्ल्डकप में कुल 3 बार एक-दूसरे से भिड़ी हैं. जिसमें से 2 बार भारत (Team India) ने जीत हासिल की है जबकि 1 बार पाकिस्तान ने.
किन-किन टीमों ने World Cup 2023 के लिए किया है क्वालीफाई?
आईसीसी वर्ल्डकप 2023 (World Cup 2023) के लिए भारत (Team India), इंग्लैंड, न्यूजीलैंड, ऑस्ट्रेलिया, बांग्लादेश, पाकिस्तान और अफगानिस्तान ने क्वालिफाई कर लिया है. वर्ल्ड कप सुपर लीग के मौजूदा प्वाइंट टेबल की बात करें, तो टीम इंडिया नंबर-1 पर है. भारत के कुल 134 अंक हैं. वहीं इंग्लैंड 125 अंक के साथ दूसरे पायदान पर है.
ग़ौरतलब है कि न्यूजीलैंड के भी 125 अंक हैं, लेकिन वह खराब नेट रनरेट के चलते तीसरे स्थान पर है.
ऑस्ट्रेलिया 120 अंक के साथ चौथे, बांग्लादेश 120 अंक के साथ 5वें, पाकिस्तान 120 अंक के साथ छठे और अफगानिस्तान 115 अंक के साथ 7वें पायदान पर बनी हुई है. बहरहाल, दक्षिण अफ्रीका, वेस्टइंडीज़ और श्रीलंका ने अब तक क्वालीफाई नहीं किया है.