World Cup 2023: विश्व कप 2023 की मेज़बानी भारत कर रहा है. साल 2023 के इस मेगा इवेंट में में कुल 10 टीमें हिस्सा लेंगी. जिसके लिए कुल 8 टीमें पहले ही क्वालीफाई कर चुकी है. 2 टीमों का अभी भी क्वालीफाई होना बाकी है. जिसके लिए क्वालीफायर मुकाबले ज़िम्बाब्वे में आयोजित हो रहे हैं.
इस टूर्नामेंट में कुल 10 टीमों ने हिस्सा लिया है और इन टीमों में केवल 2 टीम ही विश्व कप 2023 (World Cup 2023) में क्वालीफाई कर पाएगी. हालांकि अब तक हुए मुकाबले से ये साफ हो गया कि कुल 3 टीमों का विश्व कप 2023 में क्वालीफाई होने का सपना इस बार अधूरा रह जाएगा.
कुल दो ग्रुप में बाटी गई हैं टीमें
आपको बता दें कि क्वालीफायर मुकाबले के लिए कुल 10 टीमें हिस्सा ले रही है. इन 10 टीमों को 2 ग्रुप में बाटा गया है. इन पांच टीमों में जो भी टीमें टॉप 2 में रहेंगी वह सुपर 4 में जाएंगी. और हर ग्रुप से तीन-तीन टीमें पीछे रह जाएंगी. अपने ग्रुप में टॉप पर बने रहने के लिए सभी टीमों को कम से कम तीन मैच जीतने होंगे. लेकिन अब तक हुए क्वालीफायर मैच में कुल 3 टीमें ऐसी हैं जिन्होंने अपने शुरुआती मुकाबले को गवांया है और उनके लिए आगे की राह मुश्किल हो गई हैं.
ग्रुप A से ये टीम हो जाएगी बाहर
ग्रुप A में अब तक ज़िमबाब्वे ने अपने दोनों मैच को अपने नाम किया है. वहीं वेस्टइंडीज़ ने भी अपने पहले मुकाबले को अपने नाम कर लिया है. नेपाल की टीम ने भी पहले मैच में बाज़ी मारी है. इसके अलावा यूएसए की टीम ने अपने दो मुकाबले को गवां दिया है. लगातार दो मैच को हारने के बाद यूएसए का विश्व कप 2023 (World Cup 2023 )में खेलने का सपना अधूरा रह सकता है.
ग्रुप B से इन दो टीमों का कट सकता है पत्ता
ग्रुप B की बात करे तो ओमान अपने दोनों मैच में जीत हासिल कर चुकी है. इसके अलावा श्रीलंका भी अपने पहले मुकाबले में बाज़ी मार चुकी है. वहीं स्कॉटलैंड ने भी पहले मुकाबले को अपने नाम किया है. वहीं यूएई ने कुल 2 मुकाबले खेले है और दोनों मुकाबाले में उसे हार नसीब हुई है इसके अलवा आयरलैंड को भी अपने दो मुकाबले गवांने पड़े है. ऐसे में विश्व कप 2023 में क्वालीफाई करने के लिए यूएसए, आयरलैंड और यूएई की टीम का पत्ता कटता हुआ नज़र आ रहा है.
यह भी पढ़ें: 5 खिलाड़ी जो एशिया कप से ठीक पहले करेंगे संन्यास का ऐलान, एक तो 152.5 kmph की रफ़्तार से उखाड़ता स्टंप्स