वेस्टइंडीज पर श्रीलंका की जीत से पॉइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर, पाकिस्तान की जगह अब ये टीम खेलेगी वर्ल्ड कप!

author-image
Pankaj Kumar
New Update
World Cup 2023 Qualifiers Points Table Update after SL vs WI Match

World Cup 2023: जिंबाब्वे में खेले जा रहे आईसीसी विश्व कप 2023 के क्वालिफायर के सुपर सिक्स में 7 जून को श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच खेले गए मैच में श्रीलंका ने 8 विकेट से बड़ी जीत दर्ज की. इस जीत के साथ ही श्रीलंका ने विश्व कप के लिए अपनी स्थिति और मजबूत कर ली वहीं वेस्टइंडीज के निराशाजनक प्रदर्शन का दौर बरकरार रहा. मैच में श्रीलंकाई टीम के सामने वेस्टइंडीज बिल्कुल धाराशाई हो गई. आईए डालते हैं इस मैच और मैच के बाद अंकतालिका पर एक नजर...

ऐसा रहा मैच

SL vs WI

श्रीलंका और वेस्टइंडीज के बीच हुए मैच में श्रीलंका ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करने का फैसला लिया था. पहले बल्लेबाजी करते हुए वेस्टइंडीज की टीम 48.1 ओवरों में 243 रनों पर  सिमट गई. सबसे ज्यादा 87 रन केसी कार्टी ने बनाए. वहीं श्रीलंका के लिए महीश थिक्षाणा ने 4 विकेट लिए. श्रीलंका ने 44.2 ओवर में 2 विकेट पर 244 रन बनाकर मैच 8 विकेट से जीता.

सलामी बल्लेबाजों पाथुम निसांका और दिमुथ करुणारत्ने ने पहले विकेट के लिए 190 रन की साझेदारी की. पाथुम निसांका ने 104 और दिमुथ करुणारत्ने 83 रन बनाकर आउट हुए. कुशाल मेंडिस 34 और सदीरा समाराविक्रमा 17 रन बनाकर नाबाद रहे.

श्रीलंका-वेस्टइंडीज मैच के बाद प्वाइंट टेबल

icc world cup 2023 qualifiers updated points table

श्रीलंका और वेस्टइंडीज मैच के बाद प्वाइंट टेबल में कोई बड़ा बदलाव नहीं हुआ है. श्रीलंका अपने 5 में से 5 मैच जीत कर पहले स्थान पर है तो 5 में से 3 मैच जीतकर नीदरलैंड दूसरे स्थान पर है. तीसरे, चौथे स्थान पर स्कॉटलैंड और जिंबाब्वे हैं जिनके भी 5 मैचों में 3 जीत हैं लेकिन रन रेट के आधार पर स्कॉटलैंड तीसरे और जिंब्बावे चौथे नंबर पर है. पांचवें स्थान  पर वेस्टइंडीज है जिसने 5  मैचों में 4 मैच गंवाए हैं वहीं 5 में 5 हारकर ओमान छठे स्थान पर है.

पाकिस्तान की जगह ये टीम खेल सकती है वर्ल्डकप

Scotland cricket team

सुपर सिक्स के बाद ये तय हो चुका है कि भारत में वनडे विश्व कप खेलने के लिए श्रीलंका और नीदरलैंड जाएंगी. एक तीसरी टीम भी है जो अभी भी विश्व कप का हिस्सा बन सकती है. वो टीम है स्कॉटलैंड जिसने जिंबाब्वे को हराकर टूर्नामेंट से बाहर का रास्ता दिखाया था. स्कॉटलैंड सिर्फ एक शर्त पर वनडे विश्व कप के लिए क्वालिफाई कर सकती है. वो शर्त है पाकिस्तान का विश्व कप खेलने के लिए भारत न आना. हालांकि इसकी संभावना न के बराबर है.

ये भी पढ़ें- विदेशी टीम से खेलने के लिए छोड़ा देश, अब अचानक भारत लौटा ये धाकड़ बल्लेबाज, वर्ल्ड कप की टीम में मिला मौका

World Cup 2023