वेस्टइंडीज के बाहर होते ही वर्ल्ड कप में हुआ बड़ा उलटफेर, भारत की इन 2 दुश्मन टीमों ने किया क्वालिफ़ाई
Published - 03 Jul 2023, 07:08 AM

Table of Contents
World Cup 2023: जिंबाब्वे में विश्व कप 2023 के क्वालिफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. लीग स्टेज की समाप्ती के बाद सुपर सिक्स के मुकाबले शुरु हो चुके हैं. वनडे विश्व कप के लिए खेले जा रहे क्वालिफायर्स में रोमांचक चीज देखने को ये मिली है कि जिन टीमों को हम छोटी टीम समझ नजरअंदाज करते हैं उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. वहीं बड़ी टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं रही हैं. आईए जानते हैं कि सुपर सिक्स में कौन सी टीमें अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और किन टीमों ने निराश किया है.
World Cup 2023: सुपर सिक्स प्वाइंट टेबल
सुपर सिक्स में कल दो बड़ी टीमों श्रीलंका और जिंबाब्वे के बीच मैच खेला गया जिसमें श्रीलंका ने जिंबाब्वे पर बड़ी जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही श्रीलंका 4 मैचों में 4 जीत के साथ प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर चली गई है. वहीं 4 मैचों में 3 जीत और 1 हार के साथ जिंबाब्वे दूसरे स्थान पर है. तीसरे स्थान परल स्कॉटलैंड हैं जिसने 3 में 2 मैच जीते हैं. 3 में से 1 मैच जीत नीदरलैंड चौथे, वेस्टइंडीज और ओमान ने 3-3 मैच खेले हैं और सभी मैच गंवाए हैं. वेस्टइंडीज 5 वें जबकि ओमान छठे नंबर पर है.
World Cup 2023: ये दो टीमें करेंगी क्वालिफाई
भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए चल रहे क्वालिफायर्स मुकाबले पर नजर डालें तो श्रीलंका और जिंबाब्वे का जिस तरह का प्रदर्शन रहा है उसे देखते हुए उनका विश्व कप के लिए क्वालिफाई करना लगभग तय लग रहा है. हालांकि स्कॉटलैंड ने बेहतरीन क्रिकेट दिखाई है और टॉप 2 टीमों में से एक वो भी बन सकती है. बावजूद इसके श्रीलंका और जिंबाब्वे विश्व कप के लिए दो पसंदीदा टीमें हैं. ऐसे में श्रीलंका और भारत के बीच 2 नवंबर को मुकाबला तय हो गया है, जबकि 11 नवंबर को जिम्बाब्वे और टीम इंडिया की भिड़ंत हो सकती है.
वेस्टइंडीज ने किया निराश
सुपर सिक्स में वेस्टइंडीज ने अपने प्रदर्शन से बेहद निराश किया है. वेस्टइंंडीज सुपर सिक्स के अपने तीनों मैच हारकर विश्व कप 2023 के लिए क्वालिफाई करने से चूक गई. 48 साल के वनडे विश्व कप के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज खेलते हुए दिखाई नहीं देगी.
ये भी पढ़ें- VIDEO: बेन स्टोक्स का बवंडर, टेस्ट को बनाया T20, छक्कों की हैट्रिक से पूरा किया शतक, 1 ओवर में कूटे इतने रन
Tagged:
World Cup 2023 SL vs ZIM