वेस्टइंडीज के बाहर होते ही वर्ल्ड कप में हुआ बड़ा उलटफेर, भारत की इन 2 दुश्मन टीमों ने किया क्वालिफ़ाई

author-image
Pankaj Kumar
New Update
वेस्टइंडीज के बाहर होते ही World Cup 2023 में हुआ बड़ा उलटफेर, भारत की इन 2 दुश्मन टीमों ने किया क्वालिफ़ाई

World Cup 2023: जिंबाब्वे में विश्व कप 2023 के क्वालिफायर मुकाबले खेले जा रहे हैं. लीग स्टेज की समाप्ती के बाद सुपर सिक्स के मुकाबले शुरु हो चुके हैं. वनडे विश्व कप के लिए खेले जा रहे क्वालिफायर्स में रोमांचक चीज देखने को ये मिली है कि जिन टीमों को हम छोटी टीम समझ नजरअंदाज करते हैं उन्होंने कमाल का प्रदर्शन किया है. वहीं बड़ी टीम उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन करने में कामयाब नहीं रही हैं. आईए जानते हैं कि सुपर सिक्स में कौन सी टीमें अच्छा प्रदर्शन कर रही हैं और किन टीमों ने निराश किया है.

World Cup 2023: सुपर सिक्स प्वाइंट टेबल

World cup 2023 qualifiers super six points table

सुपर सिक्स में कल दो बड़ी टीमों श्रीलंका और जिंबाब्वे के बीच मैच खेला गया जिसमें श्रीलंका ने जिंबाब्वे पर बड़ी जीत हासिल की. इस जीत के साथ ही श्रीलंका 4 मैचों में 4 जीत के साथ प्वाइंट टेबल में पहले स्थान पर चली गई है. वहीं 4 मैचों में 3 जीत और 1 हार के साथ जिंबाब्वे दूसरे स्थान पर है. तीसरे स्थान परल स्कॉटलैंड हैं जिसने 3 में 2 मैच जीते हैं. 3 में से 1 मैच जीत नीदरलैंड चौथे, वेस्टइंडीज और ओमान ने 3-3 मैच खेले हैं और सभी मैच गंवाए हैं. वेस्टइंडीज 5 वें जबकि ओमान छठे नंबर पर है.

World Cup 2023: ये दो टीमें करेंगी क्वालिफाई

World cup 2023 qualifiers- SL vs ZIM

भारत में होने वाले वनडे विश्व कप के लिए चल रहे क्वालिफायर्स मुकाबले पर नजर डालें तो श्रीलंका और जिंबाब्वे का जिस तरह का प्रदर्शन रहा है उसे देखते हुए उनका विश्व कप के लिए क्वालिफाई करना लगभग तय लग रहा है. हालांकि स्कॉटलैंड ने बेहतरीन क्रिकेट दिखाई है और टॉप 2 टीमों में  से एक वो भी बन सकती है. बावजूद इसके श्रीलंका और जिंबाब्वे विश्व कप के लिए दो पसंदीदा  टीमें हैं. ऐसे में श्रीलंका और भारत के बीच 2 नवंबर को मुकाबला तय हो गया है, जबकि 11 नवंबर को जिम्बाब्वे और टीम इंडिया की भिड़ंत हो सकती है.

वेस्टइंडीज ने किया निराश

West indies cricket Team

सुपर सिक्स में वेस्टइंडीज ने अपने प्रदर्शन से बेहद निराश किया है. वेस्टइंंडीज सुपर सिक्स के अपने तीनों मैच हारकर विश्व कप 2023 के लिए क्वालिफाई करने से चूक गई. 48 साल के वनडे विश्व कप के इतिहास में ऐसा पहली बार होगा जब 2 बार की चैंपियन वेस्टइंडीज खेलते हुए दिखाई नहीं देगी.

ये भी पढ़ें- VIDEO: बेन स्टोक्स का बवंडर, टेस्ट को बनाया T20, छक्कों की हैट्रिक से पूरा किया शतक, 1 ओवर में कूटे इतने रन

World Cup 2023 SL vs ZIM