15वीं रैंक की टीम ने तोड़ा वेस्टइंडीज-जिम्बाब्वे का घमंड, वर्ल्ड कप 2023 के लिए इन 2 कमजोर टीमों ने किया क्वालिफ़ाई
Published - 07 Jul 2023, 05:14 AM

Table of Contents
विश्व कप 2023 (World Cup 2023)में क्वालीफाई करने के लिए कुल 10 टीमों ने ज़िम्बाब्वे में आयोजित हुए क्वालीफायर मुकाबले में भाग लिया. जिसमें कुल 2 टीमों ने विश्व कप 2023 के लिए भारत का टिकट कटा लिया है. बता दें कि इस बार विश्व कप 2023 (World Cup 2023)में कुल 10 टीमें हिस्सा लेने वाली है.
जिसके लिए आखिरी दो टीमों ने भी क्वालीफायर मुकाबले खेलने के बाद विश्व कप 2023 में अपनी जगह को सुनिश्चित कर लिया. क्वालीफायर मुकाबले में कई टीमों ने शानदार खेले दिखाया तो कई टीमों ने निराशजनक प्रदर्शन किया. आईए प्वाइंटस टेबल के ज़रिए समझते हैं किन टीमों ने कैसा प्रदर्शन किया.
श्रीलंका ने मारी बाज़ी
गौरतलब है कि क्वालीफायर मुकाबले में 10 टीमों ने भाग लिया था, जिसमें 4 टीमें पहले ही बाहर हो चुकी थी. वहीं बची हुई 6 टीमों के बीच सुपर 6 का मुकाबला खेला गया था. जिसमें श्रीलंका और नीदरलैंड की टीम ने बाज़ी मारी है. श्रीलंका ने सुपर 6 के मुकाबले खेलते हुए बेहतरीन प्रदर्शन किया है.
हालांकि टीम को अभी भी सुपर 6 के एक मुकाबले वेस्टइंडीज़ के साथ खेलने हैं, लेकिन इस मैच के नतीजे से श्रीलंका को कई भी फर्क नहीं पड़ेगा, वह पहले ही विश्व कप 2023 (World Cup 2023)के लिए क्वालीफाई कर चुकी है. श्रीलंका की टीम ने सुपर 6 के मुकाबले में अब तक 4 मैच खेलते हुए सभी मुकाबले जीते हैं और वह सुपर 6 की अंक तालिका में 8 अंक के साथ नंबर एक पर काबिज़ है.
नीदरलैंड ने भी रचा इतिहास
नीदरलैंड की टीम ने भी पहले लीग स्टेज में शानदार खेल दिखाया और बाद में सुपर 6 के मुकाबले में भी बेहतरीन खेल दिखाते हुए भारत में हो रहे विश्व कप 2023 (World Cup 2023)का टिकट कटा लिया है. आपको बता दें कि नीदरलैंड 12 साल बाद विश्व कप में हिस्सा लेगी. वहीं अंक तालिका की बात करें तो नीदरलैंड ने सुपर 6 के 5 मुकाबले खेले हैं, जिसमें 3 जीत के साथ वह 6 अंक लेकर नंबर 2 पर काबिज़ है.
इन 4 टीमों का सपना अधूरा
Tagged:
World Cup 2023 Sri Lanka World Cup 2023 Points Table netherlands